-
Advertisement
बुढ़ापे में कैब ड्राइवर ने राइड कैंसिल करके एक साल में छापे 23 लाख रुपये
नई दिल्ली। अमेरिका के नॉर्थ कैरोलिना के उबर ड्राइवर (Uber Driver) ने बुढ़ापे में केवल राइड कैंसल (Ride Cancelled) करके एक साल में 28 हजार डॉलर कमा लिए। 70 साल के इस ड्राइवर ने 30 प्रतिशत से भी अधिक राइड्स कैंसल कर दी। एक रिपोर्ट के अनुसार, इस ड्राइवर का नाम बिल है, जिसने 10 प्रतिशत से भी कम रिक्वेस्ट (Request) स्वीकार की और 2022 में लगभग 1,500 ट्रिप्स कीं।
यह शख्स 6 वर्ष पहले रिटायर हो गया था। हालांकि, बाद में उन्होंने अतिरिक्त कमाई के लिए राइड-हेलिंग नाम के प्लेटफॉर्म के साथ काम करना शुरू किया। इस दौरान उन्होंने राइड्स ही स्वीकार नहीं की। वह सिर्फ अपने रूट और अपनी सुविधा (Route And Convenience) के अनुसार ही राइड्स लेते थे। बिल ने बताया कि उनके इलाके में जब कैब के किराए में गिरावट आई तो उन्होंने अपने ड्राइविंग के घंटे भी कम कर दिए। पहले वह हफ्ते में 40 घंटे ड्राइव करते था, जो बाद में उन्होंने 30 घंटे कर दिए।
जब हर घंटे कमाए थे 50 डॉलर
बिल ने बताया कि मैं ज्यादातर No ही कहता था। मैं तब तक काम नहीं करता था, जब तक कि किराए में उछाल ना हो। उन्होंने और एक अन्य ड्राइवर ने कोविड-19 महामारी (Covid Period) के दौरान हर घंटे 50 डॉलर तक कमाए थे। इस दौरान बहुत से ड्राइवरों ने स्वास्थ्य संबंधी चिंताओं के कारण अस्थायी रूप से ड्राइविंग बंद कर दी थी। हालांकि, अब ड्राइवरों की संख्या काफी है तो वह प्रति घंटे केवल 15 से 20 डॉलर कमा पाते हैं।
ऐसे बनाते थे ज्यादा पैसा
बिल ने बताया कि उन्होंने अच्छा पैसा कमाने के लिए बहुत सी रणनीतियां अपनाई। वह शुक्रवार और शनिवार को व्यस्त घंटों के बीच रात 10:00 से 2:30 बजे के दौरान हवाई अड्डों (Airports) और बार जैसी जगहों पर रहते थे, जिससे ज्यादा किराया मिलता था। उन्होंने यह भी बताया कि जब कोई फ्लाइट लैंड होती है और एक ही टाइम पर कई यात्री कैब बुक (Cab Booking) करते हैं तो कीमत में भारी उछाल आता है। 20 मिनट की राइड के लिए 10 डॉलर से 20 डॉलर या 40 डॉलर और कभी-कभी तो 50 डॉलर तक मिल जाते हैं। हालांकि, ड्राइवर को 50 प्रतिशत से कम मिलता है। ऐसे में 35 मिनट की राइड के लिए 30 से 60 डॉलर मिलने की संभावना रहती है।
एकतरफा सवारी को करते थे अवॉइड
कैब ड्राइवर ने यह भी खुलासा किया कि वह ‘एकतरफा सवारी’ (One-way Booking) से बचते हैं। उन्होंने अपना एक अनुभव शेयर करते हुए बताया कि जब वह एक कस्टमर को छोड़ने के लिए शहर से 2 घंटे दूर गए तो उन्हें राइड के लिए 27 डॉलर तो मिल गए थे। लेकिन वापसी के दौरान जब उन्हें कोई सवारी नहीं मिली तो उन्हें खाली ही लौटना पड़ा। अब भी बिल तभी गाड़ी चलाते हैं, जब उन्हें यह फायदे का सौदा लगता है। वह कहते हैं कि मैं इनकम के लिए सिर्फ कैब पर निर्भर नहीं हूं। मैं बाहर निकलने के लिए गाड़ी चलाता हूं… इसलिए नहीं कि मुझे पैसे की जरूरत है। यह मुझे पसंद भी है।