-
Advertisement
BSF में निकली कांस्टेबल ट्रेड्समैन, ASI एवं अन्य पदों की वेकेंसी; ITI और 10वीं पास को भी मौका
नई दिल्ली। अगर आप इस कोरोना काल के दौरान किसी सरकारी जॉब की तलाश में जुटे हुए हैं, तो यह खबर आपके बड़े काम आ सकती है। दरअसल सीमा सुरक्षा बल (BSF) द्वारा कांस्टेबल (ट्रेड्समैन), SI (वर्क्स), JE / SI, AC, HC और ASI के 200 से अधिक पदों पर भर्ती निकाली गई है। पात्र और इच्छुक उम्मीदवार इन पदों के लिए बीएसएफ की आधिकारिक वेबसाइट – recttuser.bsf.gov.in पर ऑनलाइन मोड से आवेदन कर सकते हैं। इंजीनियरिंग कैडर के लिए आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 15 अक्टूबर 2020 निर्धारित की गई है। जबकि, ग्रुप सी पदों के लिए आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 28 अक्टूबर 2020 है। इसके अलावा इंजीनियरिंग कैडर ग्रुप बी, एयर-विंग और कॉन्स्टेबल ट्रेड्समैन के पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को अप्लाई करने के लिए 23 अक्टूबर 2020 तक का वक्त दिया गया है।
पद के नाम और संख्या: कुल पद 228
- BSF -2020 में कांस्टेबल (ट्रेड्समैन) कैडर – 75 पद
- कांस्टेबल ट्रेड्समैन (मोची और दर्जी) – देश भर में 75 पद
- ग्रुप-बी इंजीनियरिंग कैडर – 52 पद
- एसआई – वर्क्स – 26 पद
- जेई / एसआई – इलेक्ट्रिकल – 26 पद
- ग्रुप-सी एयर विंग कैडर – 22 पद
- एएसआई – एयरक्राफ्ट मैकेनिक – 10 पद
- एएसआई – एयरक्राफ्ट मैकेनिक रेडियो मैकेनिक – 12 पद
- रिक्रूटमेंट- ग्र्पुप सी पद – 64 पद
- एएसआई – ड्राफ्ट्समैन – 1 पद
- एचसी – प्लम्बर – 1 पद
- एचसी – कारपेंटर / मेसन – 3 पद
- सीटी – जेनरेटर मैकेनिक – 28 पद
- सीटी – लाइनमैन – 11 पद
- सीटी – जेनरेटर ऑपरेटर – 19 पद
- सीटी – सीवर मैन – 1 पद
- इंजीनियरिंग कैडर
- एसी – वर्क्स – 1 पद
- एएसआई – ड्राफ्ट्समैन – 1 पद
- एचसी – टेक्निकल – 1 पद
- सीटी – जेनरेटर मैकेनिक- 1 पद
- सीटी – कारपेंटर – 1 पद
- सीटी – मेसन – 2 पद
- एएसआई (ड्राफ्ट्समैन) – 8 पद
यह भी पढ़ें: #SSC : 12वीं पास बेरोजगारों के लिए नौकरी का मौका, Stenographer के लिए हो रही भर्ती
पात्रता की शर्तें और शैक्षणिक योग्यता:
- कांस्टेबल (ट्रेड्समैन) – मैट्रिकुलेशन और संबंधित ट्रेड में 02 वर्षों के कार्य का अनुभव।
- ग्रुप-बी इंजीनियरिंग कैडर पद -SI – वर्क्स – सिविल इंजीनियरिंग में 3 वर्ष का डिप्लोमा उत्तीर्ण।
- जेई / एसआई – इलेक्ट्रिकल – इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में 3 वर्ष का डिप्लोमा
- एएसआई – असिस्टेंट एयरक्राफ्ट मैकेनिक – टेलीकम्युनिकेशन इंजीनियरिंग में 3 वर्ष का डिप्लोमा।
- एएसआई – असिस्टेंट एयरक्राफ्ट रेडियो मैकेनिक – टेलीकम्युनिकेशन इंजीनियरिंग में 3 वर्ष का डिप्लोमा।
- एएसआई – ड्राफ्ट्समैन – डिप्लोमा के साथ मैट्रिक।
- एचसी – प्लम्बर – आईटीआई के साथ मैट्रिक।
- एचसी – कारपेंटर / मेसन – आईटीआई के साथ मैट्रिक।
- सीटी – जेनरेटर मैकेनिक – आईटीआई के साथ मैट्रिक।
- सीटी – लाइनमैन – आईटीआई के साथ मैट्रिक।
- सीटी – जेनरेटर ऑपरेटर – आईटीआई के साथ मैट्रिक।
- सीटी – सीवर मैन – मैट्रिक।
पदों के अनुसार आयु सीमा
- कांस्टेबल ट्रेडमैन मैन – 18 से 23 वर्ष
- कांस्टेबल ट्रेड्समैन दोनों (पुरुष और महिला) – 18 से 19 वर्ष
- ग्रुप बी इंजी – 18 से 25 वर्ष
- ग्रुप सी एयर-विंग – 18 से 28 वर्ष
- ग्रुप सी – 18 से 25 वर्ष
- इंजीनियरिंग – 18 से 19 वर्ष
पदों के अनुसार निर्धारित की गई चयन प्रक्रिया
- कांस्टेबल ट्रेड्समैन – पीएसटी, पीईटी, डॉक्यूमेंटेशन एंड ट्रेड टेस्ट, लिखित परीक्षा, मेडिकल परीक्षा।
- ग्रुप बी इंजी – लिखित परीक्षा, डॉक्यूमेंटेशन, प्रैक्टिकल टेस्ट और मेडिकल परीक्षा।
- ग्रुप सी एयर-विंग – लिखित परीक्षा, डॉक्यूमेंटेशन, पीएसटी / पीईटी और मेडिकल परीक्षा।
- ग्रुप सी – लिखित परीक्षा, डॉक्यूमेंटेशन, पीएसटी / पीईटी और मेडिकल परीक्षा।
- इंजीनियरिंग – लिखित परीक्षा।
कैसे करें अप्लाई: आवेदन बीएसएफ की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन मोड से आवेदन आमंत्रित किया गया है। इसके अलावा नीचे दिए गए लिंक के जरिए भी आप आवेदन कर सकते है।