-
Advertisement
नहाने के बाद नहीं लगाना चाहिए सिंदूर, समस्याओं का करना पड़ सकता है सामना
हिंदू धर्म की हर विवाहित महिला सिंदूर (Sindoor) लगाती है। दरअसल, विवाहित महिला के जीवन में खास महत्व होता है। महिलाएं अपने पति की लंबी आयु के लिए मांग में सिंदूर भरती है। हालांकि, सिंदूर लगाने के लिए कुछ नियमों का पालन करना जरूरी है।
यह भी पढ़ें:नहीं पहनने चाहिए सोने के बिछुए, वैवाहिक जीवन पर पड़ता है संकट
सिंदूर सुहागन महिलाओं का सबसे अहम श्रृंगार माना दाता है। सुहागिनें अगर सिंदूर लगाने के नियमों को अनदेखा करें तो उन्हें और उनके परिवार को कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ता है। ध्यान रहे कि अगर नहाने के ठीक बाद सिंदूर लगाती हैं तो आपको आर्थिक मंदी का सामना करना पड़ सकता है।
इस बात का रखें ध्यान
ध्यान रहे कि अगर नहाने के बाद अपने बाल धोएं हैं, तो ऐसे में बालों में सिंदूर ना लगाएं। दरअसल, गीले बालों में सिंदूर लगाने से हमेशा बुरे विचार मन और दिमाग में आते हैं। इसलिए पहले बालों को सुखाकर ही सिंदूर लगाएं। इस बात का ध्यान रखें कि सुहागिन महिलाएं हमेशा मांग के बीचों-बीच ही सिंदूर लगाएं।
यह भी पढ़ें:हाथ से नहीं गिरनी चाहिए पूजा की ये चीजें, जीवन में आती हैं मुश्किलें
इसके अलावा कभी भी किसी दूसरी महिला के सिंदूर से भूलकर अपनी मांग ना भरें। ऐसा करने से पति को आर्थिक समस्या हो सकती है। ध्यान रहे कि कभी भी अपना सिंदूर किसी अन्य सुहागिन महिलाओं को ना दें। ऐसा करना अशुभ माना जाता है।
कहा जाता है कि सिंदूर हमेशा अपने या अपने पति के पैसों से ही खरीदना चाहिए। कभी भी किसी अन्य व्यक्ति के पैसों से सिंदूर ना खरीदें। वास्तु शास्त्र के अनुसार, कभी भी मांग में सिंदूर धारदार चीजों के साथ नहीं डालना चाहिए। साथ ही साथ सिंदूर को बालों में नहीं छिपाना चाहिए। ऐसा करने से वैवाहिक रिश्ते पर असर पड़ता है।