- Advertisement -
कहते हैं ‘ना जाको राखे साइयां मार सके ना कोय’ यानी जिसके साथ भगवान हो उसका कोई बाल भी बांका नहीं कर सकता है, लेकिन अगर किस्मत खराब हो तो ऊंट के ऊपर बैठे शख्स को भी कुत्ता काट लेता है। हाल ही में ऐसी ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुई है, जिसमें एक बस चालक ने सड़क क्रॉस कर रही महिला की जान बचाने के चक्कर में अपनी बस दीवार में भिड़ा दी। जिससे महिला को बच गई, लेकिन बस में सवार कई लोगों को गंभीर चोटें आई।
रिपोर्ट्स के अनुसार, नॉर्थईस्ट लंदन (North-East London) के हाईम्स पार्क के सेल्विन एवेन्यू में एक डबल डेकर बस स्कूली छात्रों को ले जा रही थी। इसी बीच ये घटना हुई और एक दुकान से टकराने से कुछ पल पहले, बस ड्राइवर जेब्रा क्रॉसिंग पर एक महिला को टक्कर मारने से बचा। घटना को कैद करने वाला एक सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। फुटेज में दिखाया गया है कि बस एक महिला को टक्कर मारने वाली थी। हालांकि, महिला को बचाने के चक्कर में बस व्हाइट गुड्स स्टोर से टकरा गई और हादसे में करीब 23 लोग घायल हो गए।
घटना की सीसीटीवी फुटेज की ये वीडियो यूट्यूब पर @The Independent के नाम से शेयर की गई है। वीडियो पर अब तक 3,256 व्यूज आ चुके हैं। वीडियो पर बहुत सारे लोग प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं।
- Advertisement -