- Advertisement -
कुल्लू। हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के कुल्लू (Kullu) में महिला थाने की नाक के नीचे युवतियों के बीच मारपीट का एक वीडियो सामने आया है। वीडियो में युवतियां गाली-गलौच भी करती सुनाई पड रही हैं। सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो को लेकर पुलिस ने आरोपी लडकियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। मारपीट (Fight) का ये वीडियो कुल्लू के सरवरी का बताया जा रहा है,जिस जगह पर मारपीट हो रही है,वहां से महिला पुलिस थाना कुछ ही दूरी पर स्थित है। अभी तक इस बात का खुलासा नहीं हुआ है कि युवतियों के बीच मारपीट किस बात को लेकर हुई है।
लेकिन वायरल हो रहे वीडियो (Viral Video) में कुछ युक्तियां एक युवती को पीट रही है। युवतियों के बीच हुई मारपीट का वीडियो कुछ लोगों ने अपने मोबाइल में कैद कर दिया और उसके बाद इस वीडियो को सोशल मीडिया में वायरल कर दिया। सोशल मीडिया में वायरल हो रहे यह वीडियो पुलिस के पास पहुंच गया। एसपी कुल्लू गौरव सिंह (SP Kullu Gaurav Singh) ने बताया कि महिला थाना (Mahila Police Station) में आरोपी लड़कियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।
- Advertisement -