-
Advertisement
हिमाचल: विस उपाध्यक्ष हंसराज की अजब पाठशाला, क्लास में जड़ दिया छात्र को थप्पड़
चंबा। हिमाचल विधानसभा उपाध्यक्ष हंसराज चौहान (Vidhan Sabha Deputy Speaker Hansraj) एक बार फिर चर्चा में है। चर्चा इसलिए कि एक सरकारी स्कूल में विजिट के दौरान उन्होंने पहले तो छात्रों से तू-तड़ाक से बात की, फिर एक छात्र को थप्पड़ (Slap) भी जड़ दिया। जब वे स्कूल के औचक निरीक्षण पर गए तो यह उन्होंने फेसबुक पर लाइव (Facebook Live) किया। इसी दौरान कक्षा में उन्होंने बच्चे को इसलिए थप्पड़ मार दिया, क्योंकि वह बीच में बोल पड़ा था। इतना ही नहीं वो छात्र- छात्रा से भी तू-तड़ाक से बात करते हुए दिख रहे हैं।
यह भी पढ़ें:स्कूली लड़कियों ने आपस में की मारपीट, सोशल मीडिया पर वीडियो हुई वायरल
ये सारा मामला चंबा के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय रैला का बताया जा रहा है। इस स्कूल में अध्यापकों के पद रिक्त हैं। हंसराज ने स्कूल (School) का औचक निरीक्षण (Surprise Inspection) को अपने फेसबुक पेज पर लाइव कराया था, लेकिन लाइव के दौरान जब उन्होंने बच्चे को थप्पड़ मारा तो वे ट्रोल हो गए। हालांकि उस पूरे प्रकरण पर उनका कहना है कि बच्चों को अनुशासन सिखाने के लिए कई बार ऐसा करना पड़ता है और चुराह क्षेत्र के बच्चों को वे अपने बच्चों के समान मानते हैं।
सवाल यह है कि जब स्कूलों में टीचरों (School Teachers) द्वारा छात्रों को थप्पड़ मारने या मारपीट(Beating Case) करने पर कानूनी कार्रवाई करने का प्रावधान है तो ऐसे में अगर विधानसभा उपाध्यक्ष ही ऐसे बर्ताव करेंगे, तो कानून की परवाह टीचर भी क्यों करेंगे। बच्चों की पिटाई करने पर पहले भी कई शिक्षकों को माफी मांगना पड़ी है लेकिन क्या विधानसभा उपाध्यक्ष ऐसे करेंगे।
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group…