-
Advertisement
ऊना में जयराम सरकार पर बरसे विक्रमादित्य, बोल गए ये बड़ी बात
ऊना। शिमला ग्रामीण से कांग्रेस विधायक विक्रमादित्य सिंह ( Congress MLA Vikramaditya Singh) ऊना दौरे के दौरान श्री राधा कृष्ण मंदिर में नतमस्तक हुए। इसके बाद मीडिया से बातचीत के दौरान विक्रमादित्य सिंह ने प्रदेश में सत्तासीन बीजेपी सरकार (BJP Govt) पर जमकर निशाना साधा और बीजेपी के मिशन रिपीट के दावे पर चुटकी लेते हुए इसे मात्र मुंगेरी लाल के हसीन सपने करार दिया। उन्होंने कहा कि जयराम सरकार हवाई बातें करने की शौक़ीन है जबकि जमीन स्तर पर उसके बिल्कुल विपरीत हो रहा है।सरकार ने सभी वर्गों के लिए बड़ी- बड़ी बातें ही की है जबकि जमीनी स्तर पर उन वर्गों के लिए कुछ नहीं हुआ है। विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि बीजेपी सरकार मिशन रिपीट ( Mission repeat) करने के मुंगेरी लाल के सपने देख रही है और बीजेपी को पता भी नहीं चलेगा कि इनके नीचे से जमीन कब खिसक गई। उन्होंने कहा कि यह मात्र रिबन काटने की सरकार बनकर रह गई है और इस सरकार को सरकार चलाने का कोई तुजुर्बा नहीं है।
यह भी पढ़ें: हिमाचलः PWD के JE लगाएंगे काले बिल्ले और बंद रखेंगे मोबाइल- जाने क्यों
उन्होंने कहा कि सांसद अनुराग ठाकुर डबल इंजन के बड़े बड़े दावे कर रहे थे वो केंद्रीय बजट में हमीरपुर रेललाइन के लिए मात्र एक हजार रूपये ही दिला पाए। जयराम सरकार द्वारा पेश होने वाले बजट को लेकर भी विक्रमदित्य सिंह ने तीखी टिप्पणी की है। विक्रमदित्य ने कहा कि जो जयराम सरकार का चौथा बजट आने वाला है उसमें मात्र कागजी घोषणाएं ही होंगी। उन्होंने कहा कि सरकार ने लोगों को लुभाने के लिए अब तक सिर्फ घोषणाएं ही की है जबकि कोई काम नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि सरकार ने पंचायतीराज संस्थाओं और नगर निकाय चुनावों में जीतकर आये लोगों को डरा धमकाकर अपने खेमे में करने का प्रयास किया है। उन्होंने कहा कि सरकार का चेहरा जनता के सामने आ चुका है, जिसका लोग सही समय पर जरूर जवाब देंगे।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group