-
Advertisement

किसी एक धड़े के सहयोग से नहीं बने थे वीरभद्र सिंह सीएम, छह बार मुख्यमंत्री बनने के लिए चाहिए दम
Vikramaditya Singh: हिमाचल प्रदेश की सियासत में छिड़ी सोशल मीडिया वॉर इन दिनों चर्चा का विषय बनी हुई है। डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री का उनके ख़िलाफ साज़िश करने वाली पोस्ट और विक्रमादित्य सिंह के समर्थन के बाद इसके कई तरह के मायने निकाले जा रहे हैं।
पहले चरण में ढली से नारकंडा तक बनेगा फोरलेन
इस बीच लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह शिमला-रामपुर नेशनल हाईवे को फोरलेन बनाया जाएगा। राज्य सरकार ने इसे फोरलेन बनाने का प्रस्ताव केंद्र को भेजा है।सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू (CM Sukhwinder Singh Sukhu)की ओर से फोरलेन बनाने के लिए केंद्र को पत्र लिखा गया है। नेशनल हाईवे ऑथोरिटी ऑफ इंडिया को इसे लेकर निर्णय लेना है। केंद्र से दो चरणों में फोरलेन बनाने का आग्रह किया गया है। पहले चरण में ढली से नारकंडा और दूसरे चरण में नारकंडा से रामपुर तक बनाने को बोला गया है।
डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री बड़े कद के नेता
विक्रमादित्य सिंह ने सोशल मीडिया वॉर के लेकर कुछ इस तरह से चर्चा को विराम देने का प्रयास किया और बात रूख बीजेपी की ओर मोड़ते हुए कहा कि बीजेपी के कुछ साथी साज़िश कर रहे हैं। विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री बड़े कद के नेता हैं और पांच चुनाव लड़कर जीत हासिल की है। वह अपने साथी के साथ खड़े रहते हैं, यह उनके DNA में है। इस दौरान विक्रमादित्य सिंह ने पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह की भी तारीफ़ की। उन्होंने कहा कि वे किसी विशेष धड़े के नेता नहीं थे। छह बार मुख्यमंत्री बनने के लिए दम की ज़रूरत होती है। विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि वीरभद्र सिंह सब के थे और वह उनके साथ खड़े रहते थे। वे किसी पुरानी बात पर नहीं जाना चाहते।
345 करोड़ के प्रोजेक्ट्स पर काम तेजी से चल रहा
विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना (PMGSY) के तीसरे चरण में 345 करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट्स पर काम तेजी से चल रहा है, जिसे 18 महीनों में पूरा करने का लक्ष्य है। अधिकांश क्षेत्रों में खुदाई का काम समाप्त हो चुका है और टारिंग का कार्य प्रगति पर है। 905 करोड़ रुपये के आवंटन में से 650 करोड़ रुपये के कार्य पूरे किए जाएंगे। PMGSY के चौथे चरण में लगभग 1400 किमी सड़कों की मंजूरी जल्द मिलने की संभावना है। केंद्र को 1560 आबादी वाले क्षेत्रों की मांग भेजी गई है। इसमें अधिक सड़कों का निर्माण पहाड़ी इलाकों में होगा।
भूमि अधिग्रहण में आ रही मुश्किलें
विक्रमादित्य सिंह कहा कि भूमि अधिग्रहण में विभाग को मुश्किलें आ रही हैं। विभाग स्वेच्छा से जमीन दान करने वाले लोगों को सम्मानित करेगा। उनके विभाग संभालने के बाद से पिछले दो वर्षों में राज्य सरकार ने लोक निर्माण विभाग के लिए केंद्र से 5000 करोड़ रुपये का बजट प्रदेश के लिए ला पाए।
पहले आओ पहले पाओ
प्रदेश में PWD के सभी गेस्ट हाउस अब आम जनता के लिए उपलब्ध रहेंगे। पहले आओ पहले पाओ की तर्ज पर ऑनलाइन माध्यम से आम लोग रेस्ट हाउस गेस्ट हाउस में कमरे बुक कर पाएंगे।
संजू चौधरी