-
Advertisement
गोविंद सागर झील में उतरे विक्रमादित्य, की बोटिंग; वाटर स्पोर्ट्स की संभावनाएं तलाशीं
ऊना। हिमाचल प्रदेश में पहली बार आयोजित की गई पुलिस की अखिल भारतीय जल क्रीड़ा प्रतियोगिता (Police All India Water Sports Competition) का समापन सोमवार को हुआ। इस मौके पर हिमाचल प्रदेश के युवा सेवाएं एवं खेल और लोक निर्माण विभाग के मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। उन्होंने प्रतियोगिता के विजेता और उपविजेता खिलाड़ियों को पुरस्कारों से नवाजा। इस मौके पर पुलिस विभाग से महानिदेशक संजय कुंडू और स्थानीय विधायक देवेंद्र कुमार भुट्टो भी विशेष रूप से मौजूद रहे।
विक्रमादित्य सिंह ने नवाजे पुलिस की अखिल भारतीय जल क्रीड़ा प्रतियोगिता के विजेता उपविजेता
प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले मुख्य अतिथि विक्रमादित्य सिंह (Vikramaditya Singh) की उपस्थिति में सोमवार को करवाए गए। इतना ही नहीं मुख्य अतिथि ने वाटर स्पोर्ट्स (Water Sports) को लेकर गोविंद सागर झील में मौजूद संभावनाओं का खुद बोटिंग के जरिए निरीक्षण भी किया। उन्होंने ऐलान किया कि हिमाचल प्रदेश जैसे राज्य में वाटर स्पोर्ट का इतना बड़ा इवेंट जब सफलतापूर्वक आयोजित किया जा सकता है, तो आने वाले समय में प्रदेश में वाटर स्पोर्ट्स को बढ़ावा देने के लिए सरकार द्वारा प्राथमिकता के आधार पर काम किया जाएगा। इस मौके पर उन्होंने ऐलान किया कि वाटर स्पोर्ट्स डेस्टिनेशन अंदरोली को प्रदेश सरकार के स्पोर्ट्स कैलेंडर में जल्द शामिल किया जाएगा।
हिमाचल में वाटर स्पोर्ट्स जैसी बड़ी प्रतियोगिता की मेजबानी से रचा इतिहास
इस मौके पर उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में वाटर स्पोर्ट्स जैसी बड़ी प्रतियोगिता (Water Sports Competition) की मेजबानी करके इतिहास रच दिया है। उन्होंने कहा कि इस प्रतियोगिता में खुद हिमाचल की कोई टीम नहीं थी, इसके बावजूद जिस प्रकार प्रतियोगिता का प्रबंधन और संचालन किया गयाए यह काबिले तारीफ है।
उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में जल क्रीड़ाओं अपार संभावनाएं मौजूद हैं और उनका दोहन सरकार के स्तर पर जल्द किया जाएगा। उन्होंने कहा कि चरणबद्ध तरीके से इस दिशा में कदम बढ़ाते हुए हिमाचल प्रदेश को पर्यटन और खेल (Himachal Pradesh Tourists Place) दोनों दृष्टि से अंतर्राष्ट्रीय मानचित्र पर उभारने के लिए प्रयास होंगे।
यह भी पढ़ें: हिमाचल में खुले नौकरी के द्वार, 100 पदों पर भर्ती के लिए इस दिन होंगे साक्षात्कार
यह भी पढ़ें: मणिकर्ण में पंजाब के पर्यटकों की गुंडागर्दी, घरों व कारों पर बरसाए पत्थर, लहराई तलवारें..
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group