-
Advertisement
सांसद रामस्वरूप शर्मा की मौत की CBI जांच हो, उनके परिवार को न्याय मिलना चाहिए : विक्रमादित्य
शिमला। मंडी संसदीय सीट से बीजेपी सांसद रामस्वरूप शर्मा की मौत (Ramswaroop Sharma Death) की जांच सीबीआई से करवाई जाए। यह मांग शिमला ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र से विधायक और पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह (Vikramaditya Singh) के बेटे विक्रमादित्य सिंह ने उठाए हैं। इसके साथ ही उन्होंने कहा है कि इस मामले राजनीति से जोड़कर ना देखा जाए। विक्रमादित्य ने कहा है कि सांसद रामस्वरूप शर्मा के परिवार को न्याय मिलना चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि सांसद रामस्वरूप शर्मा (Ramswaroop Sharma) की मौत के मामले में कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। ऐसे में इन कयासों को दूर करने के लिए निष्पक्ष जांच (Investigation) की जानी चाहिए।
यह भी पढ़ें: रामस्वरूप शर्मा की पत्नी-बेटे से मिलकर JP Nadda ने जताया शोक, कल 11 बजे अंतिम संस्कार
पूरे मामले को लेकर विक्रमादित्य सिंह (Vikramaditya Singh) ने अपनी फेसबुक वॉल पर पोस्ट भी किया है। विक्रमादित्य सिंह ने इस पोस्ट पर लिखा कि इस बयान को राजनीति से जोड़ कर ना देखें। जिस परिस्थिति में सांसद राम स्वरूप जी की आत्महत्या (Suicide) हुई है, उस पूरे प्रकरण की CBI जांच होनी चाहिए वो प्रदेश के एक सम्मानीय नेता थे। प्रदेश भर में इस घटना पर कई कयास लगाए जा रहे हैं, जिन्हें दूर करने के लिए निष्पक्ष जांच होना बहुत जरूरी है। पंडित जी के परिवार को न्याय मिलना ही चाहिए।
यह भी पढ़ें: Breaking:राम स्वरूप का बेटा बोला-पुलिस जांच के बाद पता चलेगी हकीकत, कल होगा अंतिम संस्कार
आपको बता दें कि इस तरह बात सोशल मीडिया में भी लगातार कही जा रही है। इसके साथ ही सांसद की मौत को लेकर सोशल मीडिया पर अलग-अलग तरह की थ्यरी भी दी जा रही है। ऐसे में देखना होगा कि क्या सरकार पूरे मामले की जांच सीबीआई से करवाती है या नहीं। साथ ही यह भी देखना होगा अब तक के पूरे मामले में क्या कुछ सामने आता है। बहरहाल, सांसद के इस तरह से दुनिया से जाने से हर कोई स्तब्ध है। आपको बता दें कि सांसद रामस्वरूप शर्मा की पार्थिव देह सड़क से एंबुलेंस में उनके पैतृक गांव जलपेहड़ लाई जा रही है। कल सुबह 11 बजे उनका अंतिम संस्कार मच्छयाल में किया जाएगा।