-
Advertisement
सीएम सुक्खू की अगुवाई में पांच साल मिलकर आगे बढ़ेंगे, संयम रखें विपक्ष
हिमाचल की सुक्खू कैबिनेट( Sukhu cabinet) में जगह पाने को लालायित शिमला ग्रामीण से कांग्रेस विधायक विक्रमादित्य सिंह ( Congress MLA Vikramaditya Singh) ने कहा है कि हम पूरे पांच साल मिलकर सीएम सुखविंदर सिंह ( CM Sukhwinder Singh) की अध्यक्षता में मजबूती से आगे बढ़ेंगे। विक्रमादित्य ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि सीएम सुक्खू के स्वस्थ होते ही सरकार अपने एजेंडे पर काम करना शुरू करेगी। उन्होंने कहा कि जो गारंटी चुनावों के वक्त दी गई हैं,उन्हें पूरा किया जाएगा। लेकिन विपक्ष को संयम रखना होगा,इतनी जल्दी टीका-टिप्पणी करना ठीक नहीं।विक्रमादित्य ने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा( Bharat Jodo Yatra)के दौरान पार्टी नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi)ने सभी को तालमेल के साथ काम करने की बात कही है। इसलिए हम सभी मिलकर आगे बढ़ेंगे और 2024 के लोकसभा चुनाव की तैयारी अभी से शुरू करेंगे। विक्रमादित्य ने एक बार फिर जोर देकर कहा कि ओपीएस( OPS) को सरकार पहली कैबिनेट में बहाल करेगी। इसके अलावा दूसरे वादे भी पूरे किए जाएंगे।
टू-वे कम्युनिकेशन में विश्वास रखते हैं
विधायक विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि वह हमेशा टू-वे कम्युनिकेशन में विश्वास रखते हैं। जिसकी शुरुआत सीएम सुक्खू ने कर दी है। उन्होंने विश्वास जताया कि जो मैनडेट जनता ने कांग्रेस पर जताया है उसके लिए सरकार और प्रशासन तैयार है। हर महिला को 1500 रुपये, 680 करोड़ का आर्थिक पैकेज युवाओं के लिए सहित आश्वासन दिया है कि 10 गारंटियों को पूरा किया जाएगा।उन्होंने कहा कि शिमला जिला में 8 में से 7 सीटें जीतकर साबित हुआ है कि बागवानों के साथ जो अनदेखी पूर्व सरकार ने की थी उसका परिणाम और नाराजगी से कांग्रेस जीती। सरकार आय के साधनों को मजबूत करने का काम करेंगी। केंद्र सरकार के साथ मिलकर कार्य करना होगा। पीएम मोदी ने कहा था कि हिमाचल मेरा दूसरा घर है तो वह रिश्ते बरकरार रहने चहिए।
हॉलीलॉज पर मां भीमाकाली का आशीर्वाद
विक्रमादित्य ने केंद्रीय नेतृत्व से बड़ा दिल दिखाने का आग्रह किया। पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी ने कहा था भले ही पार्टी अलग है लेकिन वीरभद्र मेरे मित्र हैं। ऐसा ही रिश्ता केंद्र और राज्य का होना चाहिए। उन्होंने कहा कि पूर्व सीएम जयराम ठाकुर कहते थे विक्रमादित्य सिंह जल्दी में हैं, अभी तो पूर्व सीएम ने सरकारी आवास भी नहीं छोड़ा। इतनी जल्दी टीका-टिप्पणी ना करें थोड़ा संयम रखें। पत्नी के द्वारा लगाए गए घरेलू हिंसा के आरोपों के मामले में उन्होंने कहा कि धुएं को निकलने के लिए आग की जरूरत है, वह जानते हैं कि कौन इस षड्यंत्र के पीछे है? हॉलीलॉज पर मां भीमाकाली का आशीर्वाद है। जनता ने उन्हें जो मैनडेट दिया है वह बताता है कि जनता उनके साथ है। चुनाव के समय ही इस मुद्दे को क्यों उछाला गया, इसके पीछे कौन कौन है जल्द उनका भी खुलासा किया जाएगा।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group