-
Advertisement
पीने के पानी को तरसे सीएम जयराम के गृह क्षेत्र के बाशिंदे, विभाग पर फूटा गुस्सा
गोहर। सीएम जयराम ठाकुर (CM Jairam Thakur) के गृह क्षेत्र सिराज के छतरी में पीने के पानी की समस्या ना सुलझने पर आज ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा। गांव वालों ने जल शक्ति विभाग और लोक निर्माण विभाग के ऑफिस का घेराव किया। छतरी के ग्रामीण कई दिनों से पीने के पानी से महरूम हैं। पानी की विकट समस्या के लिए ग्रामीणों ने जल शक्ति विभाग के अधिकारियों को लिखित में अवगत करवाया था, लेकिन ग्राम पंचायत ब्रयोगी के गांव रूहमणी और बाडा में पीने के पानी की समस्या का विभाग ने उचित निवारण नहीं किया हुआ जिस कारण आज गांव के आधा दर्जन लोगों ने जल शक्ति व लोक निर्माण विभाग के कार्यालय का घेराव किया।
यह भी पढ़ें:हिमाचल की इस खूबसूरत जगह के नजारे लेने के लिए ई-परमिट जरूरी
स्थानीय लोगों ने एसडीओ जल शक्ति व लोक निर्माण विभाग छतरी को 21 जून तक का अल्टीमेटम (Ultimatum) दिया था, लेकिन इसका समाधान नहीं हो पाया जिस वजह से गुस्साए गांववासियों व पंचायत प्रतिनिधियों ने प्रशासन का घेराव किया। रुहमणि, बाड़ा, घाट, कल्यांजू, गगन पेयजल के स्थाई समाधान को लेकर ग्रामीणों ने यह घेराव किया है। इसके अलावा ग्रामीणों ने लोक निर्माण विभाग में चल रहे कार्यों की धांधलियों के खिलाफ विभाग को मांग पत्र भी सौंपा। ब्रयोगी पंचायत की प्रधान जयवंती चौहान, बीडीसी सदस्य बिहारी लाल, उप प्रधान भगत सिंह आदि ने घेराव के बाद आदि विभागों को विभिन्न मांगों को लेकर 7 दिन का अल्टीमेटम दिया और चेतावनी दी है कि अगर विभाग उनकी मांगों को नहीं मानता तो 30 जून को बड़ी रैली की जाएगी।
वहीं, इस बारे में जब जलशक्ति विभाग (Jal Shakti department) के अधिशासी अभियंता छतरी सुशील ठाकुर से बात की गई तो उन्होंने बताया कि लोकनिर्माण विभाग द्वारा सड़क की कटिंग होना और इससे होने वाले लैंडस्लाइड के कारण ग्रामीणों को पानी को लेकर दिक्कतें आ रही हैं। विभाग ने पानी के एक सोर्स को 19 तारीख़ को सुचारू कर दिया है लेकिन दूसरे सोर्स में बहुत ज़्यादा लैंडस्लाइड होने से पाइप लाइन को बहुत ज़्यादा क्षति हुई है जिसको सही करने में अभी वक़्त लग जाएगा। उन्होंने ग्रामीणों से सहयोग की अपील की है।