-
Advertisement
लापता हेडकॉस्टेबल मामलाः ग्रामीणों ने की एसपी के खिलाफ नारेबाजी, पुलिस ने सीआईडी को सौंपी जांच
Head Constable Missing case: नाहन। जिला सिरमौर के कालाअंब थाना के लापता हेडकॉस्टेबल जसवीर सैनी (Missing Head Constable Jasvir Saini) के मामले ने तूल पकड़ लिया है। गुरुवार को हेडकॉस्टेबल के गांव वालों ने प्रशासन से सख्त कार्रवाई को लेकर ज्ञापन सौंपा। सैनी की पत्नी सहित सैंकड़ों ग्रामीणों ने एसपी ऑफिस (SP Office)पहुंच कर सिरमौर पुलिस के खिलाफ नारे भी लगाए। सैनी की पत्नी ने सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू (CM Sukhwinder Singh Sukhu) को पति की तलाश करने के लिए पत्र लिखा है। उधर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने राज्य की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि वायरल वीडियो से पता चला कि कालाअंब थाना(Kala Amb Police Station) का मुख्य आरक्षी लापता है। बिंदल ने मामले की उच्च स्तरीय जांच की मांग की। इसी बीच पुलिस ने मामले की जांच सीआईडी को सौंप दी है।
सूचना देना तक मुनासिब नहीं समझा पुलिस ने
महिलाओं ने सीधे-सीधे एसपी रमन मीणा (SP Raman Meena)को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि एसपी साहब ने तो परिवार वालों को लापता होने की सूचना देना तक मुनासिब नहीं समझा। उन्होंने कहा कि जसवीर मंगलवार रात 10.41 बजे से लापता है। गांव के सैंकड़ों लोग गुरुवार तड़के साढ़े 3 बजे तक पुलिस थाना ( Police Thana) में बैठे रहे, लेकिन एसपी ने मिलना तक ठीक नहीं समझा। महिलाओं नेकहा कि जसवीर के तीन छोटे-छोटे बच्चे हैं, वो ईमानदारी से काम कर रहा था, लेकिन मानसिक तौर पर इतना प्रताड़ित कर दिया कि दो दिन बाद भी जसवीर का कोई सुराग नहीं लग पाया है।
एसपी सिरमौर पर लगाए थे आरोप
जाहिर है हेडकॉस्टेबल जसवीर सैनी ने एसपी सिरमौर (SP Sirmour) पर मानसिक प्रताड़ना के गंभीर लगाए थे और बुधवार को उनका वीडियो वायरल (Video viral) हुआ था, जिसमें हेड कांस्टेबल ने आत्महत्या (Suicide) जैसा खौफनाक कदम उठाने की बात कही थी। इसकी वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। इस वीडियो के वायरल होने के बाद हेड कांस्टेबल पुलिस थाने में ड्यूटी से लापता हो गया। इस बीच उनके परिजनों ने थाने में डेरा डाल दिया है। हेड कांस्टेबल ने 9 से 10 मिनट की वीडियो में एसपी पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा था कि उन्होंने आधे घंटे में कालाअंब से नाहन ऑफिस पहुंचने के लिए कहा। उनके ऊपर गलत दबाव डाला और बदतमीजी की। हेड कांस्टेबल ने वायरल वीडियो में ये भी कहा कि एसपी अच्छे हैं, लेकिन मारपीट के इस मामले में ये पता नहीं कि उन पर कौन सा दबाव है कि ऐसी धारा लगाने के लिए कह रहे जो नहीं लगाई जा सकती|