- Advertisement -
ऐसे तो हर दिन अखबार में कई सारी चीजों के विज्ञापन छपते रहते हैं। हालांकि, इन दिनों इंटरनेट पर अखबार में छपा एक विज्ञापन काफी वायरल हो रहा है। इस विज्ञापन (Advertisement) में छपी एडवरटाइजमेंट के बारे में जानकर आप हैरान रह जाएंगे। इस विज्ञापन में एक जिंदा शख्स ने अपने डेथ सर्टिफिकेट खो देने के बारे में लिखा है। लोग इस बात से काफी हैरान है कि कैसे एक जिंदा शख्स का डेथ सर्टिफिकेट बन सकता है।
वायरल फोटो में शख्स ये खुद दावा कर रहा है कि उसने अपना मृत्यु प्रमाणपत्र (Death Certificate) खो दिया है। बता दें कि ये विज्ञापन असम के होजाई जिले स्थित लामडिंग के सिमुलताला के रहने वाले रंजीत कुमार चक्रवर्ती ने दिया है। इस ऐड में उन्होंने लिखा है कि मैंने अपने डेथ सर्टिफिकेट खो दिया है। 07/09/2022 को लामडिंग बाजार में सुबह करीब 10 बजे ये मुझसे खो गया। उन्होंने इस विज्ञापन में अपने डेथ सर्टिफिकेट का रेजिस्ट्रेशन नंबर और अपना नाम भी लिखा है। इसके अलावा अपना पूरा पता भी लिखा है।
It happens only in #India😂😂😂 pic.twitter.com/eJnAtV64aX
— Rupin Sharma IPS (@rupin1992) September 18, 2022
ट्विटर पर इस पोस्ट को आईपीएस ऑफिसर रुपीन शर्मा ने अपने ऑफिशियल अकाउंट @rupin1992 पर शेयर किया है। उन्होंने कैप्शन में लिखा इट हैपंस ओनली इन इंडिया। बहुत सारे लोग इस पोस्ट पर कॉमेंट्स भी कर रहे हैं। फोटो पर कॉमेंट करते हुए एक शख्स ने लिखा कि इस शख्स ने स्वर्ग से अपना डेथ सर्टिफिकेट खोने की सूचना दी है।
- Advertisement -