-
Advertisement
शख्स ने रेजिग्नेशन लेटर पर बॉस को लिखी ऐसी बात, फोटो हुई वायरल
अक्सर हम देखते हैं कि जब भी कोई व्यक्ति अपनी नौकरी को छोड़ता है तो वे अपने दफ्तर में रिजाइनिंग लेटर देता है। इस लेटर में वे दफ्तर में अपने अनुभव के बारे में और बाकी कुछ चीजों के बारे में लिखता है। हाल ही में सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर पर एक रिजाइनिंग लेटर (Resigning Letter) की फोटो वायरल हुई है, जो कि बेहद सरल और शार्ट है। इस रिजाइनिंग लेटर को देखकर हर कोई अपने अनुभव शेयर कर रहा है।
यह भी पढ़ें:पुलिस कांस्टेबल ने बंदर के साथ किया कुछ ऐसा, सोशल मीडिया पर वीडियो हुई वायरल
वायरल फोटो में आप देख सकते हैं कि एक रिजाइनिंग लेटर में एक शख्स ने लिखा है डियर सर, सबजेक्ट: रेजिग्नेशन लेटर, बाय बाय सर। आखिर में उसने अपने साइन भी किए हैं। इंटरनेट यूजर्स इस लेटर को देखकर काफी खुश हैं। इस फोटो को काफी लोग शेयर भी कर रहे हैं और अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं। सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर पर इस फोटो को @ikaveri नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। पोस्ट की कैप्शन में उन्होंने लिखा शॉर्ट एंड स्वीट।
Short and sweet. pic.twitter.com/KYXYgeq2tl
— Kaveri 🇮🇳 (@ikaveri) June 14, 2022
वायरल फोटो को अब तक बहुत सारे लाइक्स और कॉमेंट्स कर चुके हैं। इस फोटो को देखने के बाद अपने कुछ स्क्रीनशॉट्स भी शेयर किए हैं। फोटो पर कॉमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा मुझे पिछले हफ्ते एक इस्तीफा मिला, जो और भी छोटा था। ये व्हाट्सएप पर था, जिस दिन उसे अपना वेतन चेक मिला था। जबकि, एक अन्य यूजर ने लिखा मैं भी ऐसा करूंगा।