-
Advertisement
झूले पर बैठे बच्चे को लगा डर, याद आ गया पूरा खानदान, देखें वीडियो
ज्यादातर लोगों को झूले झूलना पसंद होता है। वहीं, कुछ लोग ऐसे होते हैं, जो झूला झूलते हुआ डर जाते हैं। हाल ही में इंस्टाग्राम पर ऐसी ही एक वीडियो वायरल हुई है, जिसमें एक लड़का मेले में झूला (Swing) झूलता हुआ नजर आ रहा है। लड़के की झूला झूलने की ये मजेदार वीडियो इंटरनेट पर काफी वायरल हो रही है।
यह भी पढ़ें:स्कूटी के साथ टच हो गई युवक की बाइक, लड़की ने सड़क पर पटका फोन
वायरल वीडियो महाराष्ट्र का लग रहा है। वायरल वीडियो में दिखाई दे रहा है कि एक लड़का मेले में झूले की सवारी कर रहा है। झूला शुरू होने से पहले लड़का बहुत उत्साहित नजर आ रहा है और वेरी इंटरेस्टिंग, वेरी इंटरेस्टिंग बोलता हुआ नजर आ रहा है, लेकिन जैसे ही झूला तेज चलने लगता है लड़का डर जाता है। झूले चलने के दौरान लड़का चिल्लाते हुए कहता है वाह उड़ जा हवा की ऊंचाइयों में वाह।
हालांकि, जैसे ही झूला थोड़ा ऊंचा पहुंचता है फिर वह प्रार्थना करते हुए जय महाराष्ट्र, हर हर महादेव और जय बजरंग बली बोलते हुए नजर आता है। इसी दौरान बच्चा एक-एक कर अपने खानदान के सारे लोगों को याद करना शुरू कर देता है। वहीं, बच्चे के सामने बैठे शख्स ने इस पूरी घटना की वीडियो को रिकॉर्ड कर लिया और सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया। अब ये वीडियो इंटरनेट पर काफी वायरल हो रही है।
https://www.instagram.com/p/CaojzfMFEFU/
इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर @giedde नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। वीडियो शेयर करते हुए यूजर ने कैप्शन में लिखा आसमान की ऊंचाइयों में। वीडियो को अब तक करीब 9 हजार लाइक्स मिल चुके हैं और बहुत सारे लोग वीडियो पर अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं। वीडियो पर कॉमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा मुझे वीडियो देखकर गुदगुदी होने लगी। जैसे लगता है गए अब तो शरीर में वजन ही नहीं है। जबकि, एक अन्य यूजर ने लिखा एक बार में
ही सारे खानदान और भगवान के नाम याद आ गए।