-
Advertisement
दुल्हन की मांग भराई रस्म की वीडियो हुई वायरल, लोगों ने दिए ऐसा रिएक्शन
सोशल मीडिया पर हर दिन शादी की कई सारी वीडियो वायरल होती रहती हैं। इन वीडियो में शादी के कई रीति-रिवाजों के बारे में भी बताया जाता है। हाल ही में सोशल नेटवर्किंग साइट इंस्टाग्राम पर शादी की एक वीडियो वायरल हुई है, जिसमें दुल्हन (Bride) के पूरे सिर पर सिंदूर भरने की रस्म दिखाई गई है। इस वीडियो पर काफी सारे लोग अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
यह भी पढ़ें- एक पैर से पैदल स्कूल जाती है सीमा, मदद के लिए सोनू सूद ने किया कुछ ऐसा
वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक शादी समारोह में दुल्हन मंडप में बैठी हुई है। इसी बीच जैसे ही दुल्हन की मांग भराई की रस्म शुरू होती है तो दुल्हन के चेहरे को चुनरी से ढक दिया जाता है। इसके बाद रिवाज के अनुसार, दूल्हा दुल्हन के पूरे सिर पर सिंदूर भर देता है। वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक महिला भी दुल्हन के सिर पर चारों तरफ सिंदूर को भर देती है। अब इस वायरल वीडियो पर लोग तरह-तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं। जबकि, बहुत सारे लोगों को वीडियो काफी पसंद भी आ रही है।
इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को @vikashpriya_singh नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। वीडियो को अब तक 6.9 मिलियन व्यूज और 111 हजार लाइक्स मिल चुके हैं। वीडियो पर बहुत सारे लोग कॉमेंट्स भी कर रहे हैं। वीडियो पर कॉमेंट करते हुए एक यूजर ने मजाक में लिखा ये तो 7 नहीं 60 जनम के सिंदूर भर दिया गया। जबकि, एक अन्य यूजर ने लिखा बेचारी तो सांस तो लेने दे कोई।