- Advertisement -
हमारे देश के ज्यादातर उत्तरी हिस्से गर्मी की चपेट में आ गए हैं। उत्तर भारत में कई जगहों पर 40 डिग्री सेल्सियस से ऊपर का तापमान है। वहीं, गर्मी के कारण लोगों को कई तरह की परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। हालांकि, गर्मी से राहत पाने के लिए लोग तरह-तरह का जुगाड़ खोज रहे हैं। हाल ही में सोशल मीडिया पर ऐसी ही एक वीडियो वायरल हो रही है, जिसमें एक शादी में गर्मी से राहत पाने के लिए लोग थ्रेशर मशीन (Thresher Machine) का इस्तेमाल करते हुए नजर आ रहे हैं।
वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक शादी समारोह में मेहमानों के स्वागत के लिए तंबू के एंट्री गेट पर थ्रेशर मशीन लगाई गई है। वहीं, वीडियो में कुछ लोग मशीन के सामने खड़े होकर फोटोज खींचते हुए भी नजर आ रहे हैं। इंटरनेट पर लोगों को ये देसी जुगाड़ की वीडियो काफी पसंद आ रही है।
“थ्रेशर” की हवा से बारातियों का स्वागत. ग़ज़ब का आइडिया. pic.twitter.com/ewV1XeVZqG
— Awanish Sharan (@AwanishSharan) May 10, 2022
ट्विटर पर इस वीडियो को आईपीएस अधिकारी अवानीश शरण ने अपने ऑफिशियल अकाउंट @AwanishSharan पर शेयर किया है। वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा थ्रेशर की हवा से बारातियों का स्वागत। गजब का आइडिया। वीडियो को अभी तक 248.6 हजार व्यूज और 14.1 लाइक्स मिल चुके हैं। वहीं, वीडियो पर बहुत सारे लोग कॉमेंट्स भी कर रहे हैं। वीडियो पर कॉमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा क्या आइडिया है सर जी। जबकि, एक अन्य यूजर ने लिखा इसलिए भारत देसी जुगाड़ के लिए जाना जाता है।
- Advertisement -