-
Advertisement
झरने के नीचे नहाने बैठा था शख्स, ऊपर से अचानक गिरा सांप, देखें वीडियो
अक्सर हम देखते हैं कि जैसे-जैसे गर्मी बढ़ने लगती है, वैसे-वैसे लोग पहाड़ों व झरनों की तरफ रुख करने लगते हैं। वहीं, अगर सांप (Snake) दिख जाए तो अच्छे-अच्छों के ठंड में भी पसीने छूटने लगते हैं। हाल ही में ऐसा ही एक व्यक्ति के साथ हुआ जो कि आराम से झरने (Waterfall) के नीचे नहा रहा था, लेकिन इतने में ऊपर से पानी के साथ सांप भी नीचे आ गिरा, जिसे देखने के बाद उसके होश उड़ गए।
यह भी पढ़ें- दूल्हे को लेकर भाग गई घोड़ी, दर्शक बनकर देखते रह गए बाराती, यहां देखें वीडियो
वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक शख्स बड़े आराम से झरने के नीचे नहा रहा है। इसी बीच अचानक झरने से एक लंबा सा सांप नीचे गिर जाता है, जिसे देखकर वहां मौजूद लोग चिल्लाने लगते हैं। वीडियो में आप देख सकते हैं कि शख्स को सांप के बारे में नहीं पता होता है और वे आराम से झरने के नीचे नहाता रहता है। इसी दौरान सांप पत्थर पर चढ़ने की कोशिश करता है, लेकिन उससे पत्थर पर नहीं चढ़ा जाता है। इसी बीच जब शख्स की नजर सांप पर पड़ती है तो वे वहां से तुरंत भाग जाता है।
इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को @discovery.engenharia नाम के अकाउंट से शेयर की गई है। वीडियो को अभी तक 97.7 हजार लाइक्स मिल चुके हैं और बहुत सारे लोग वीडियो पर कॉमेंट भी कर रहे हैं। वीडियो पर कॉमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा ये ऐसी खूबसूरत जगह है जहां मैं कभी जाना नहीं चाहता। जबकि, एक अन्य यूजर ने लिखा कि पहाड़ों पर अक्सर ऐसा होता है, लेकिन ये असामान्य घटना है।