-
Advertisement
गर्लफ्रेंड की मां को शख्स ने डोनेट की किडनी, बाद में लड़की ने की किसी और से शादी
अक्सर हम देखते हैं कि प्यार में डूबा आदमी हर हद पार करने के लिए तैयार रहता है। हालांकि, बहुत सारे मामले ऐसे भी देखने को मिलते हैं, जहां प्यार में धोखा मिल जाता है। हाल ही में ऐसा ही एक मामला सामने आया है, जिसमें एक शख्स ने अपनी प्रेमिका की मां के लिए अपनी जान दांव पर लगा दी, लेकिन उसकी प्रेमिका ने उसको धोखा दे दिया और किसी और से शादी कर ली। शख्स ने अपनी कहानी खुद टिकटॉक (Tiktok) पर एक वीडियो पोस्ट करके बताई है।
ये भी पढ़ें-बहनों ने किए ऐसे कारनामे, सोशल मीडिया पर हो रहे उनके टैलेंट के चर्चे
जानकारी के अनुसार, मैक्सिको (Mexico) के रहने वाले ऊजिएल मार्टिनेज पेशे से एक टीचर हैं। ऊजिएल ने टिकटॉक पर अपनी कहानी शेयर करते वीडियो में बताया कि उन्होंने अपनी गर्लफ्रेंड की मां को अपनी एक किडनी (Kidney) दान में दे दी। इसके बाद उनकी गर्लफ्रेंड ने मां के ऑपरेशन के एक महीने बाद ही ऊजिएल से ब्रेकअप कर लिया और किसी अन्य व्यक्ति से शादी कर ली। इस बात से ऊजिएल काफी दुखी हो गए। ऊजिएल की ये टिकटॉक वीडियो वायरल हो गई है। टिकटॉक पर इस वीडियो को 14 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। वीडियो में ऊजिएल काफी दुखी नजर आ रहे हैं। वीडियो देखकर लोगों को ऊजिएल की हालत पर काफी तरस आ रहा है।
Video Credit: @El Universal
यूट्यूब पर ये वीडियो @El Universal नाम के चैनल से शेयर की गई है। वीडियो पर कॉमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा आपको दुखी होने की जरूरत नहीं है क्योंकि उस महिला ने एक बेहद उदार शख्स को खो दिया है। जबकि, एक अन्य यूजर ने लिखा आप आगे बढ़िए और ऐसी लड़की को चुनिए जो आपको अपनाए जैसे आप हैं और आपकी प्रशंसा करे।