- Advertisement -
सांप का नाम सुनकर अच्छे-अच्छों के पसीने छूट जाते हैं। वहीं, सोचिए अगर जहरीला सांप किसी के घर में लगे गमले में आ जाए फिर उस इंसान की हालत होगी। सोशल मीडिया पर आए दिन सांपों की कई सारी वीडियो वायरल होती रहती हैं। अब हाल ही में सोशल नेटवर्किंग साइट इंस्टाग्राम पर सांप की एक वीडियो वायरल हुई है, जिसमें एक जहरीला सांप गमले में छिपकर बैठा हुआ दिखाई दे रहा है।
वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक गमले के पौधे में सांप छिपा बैठा हुआ है। ये सांप रैटल स्नेक है, जो कि काफी ज्यादा जहरीला माना जाता है। वीडियो में आप देख सकते हैं कि सांप को पहले धीरे-धीरे बाहर निकाला जा रहा है, लेकिन सांप काफी फुर्तिले अंदाज में गमले से बाहर आता हुआ नजर आ रहा है।
इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को @alexthecrittercatchera नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। वीडियो को अब तक 18.3 मिलियन व्यूज और 218 हजार लाइक्स मिल चुके हैं। वहीं, वीडियो पर बहुत सारे लोग कॉमेंट्स भी कर रहे हैं। खबर के लिए इस्तेमाल किया गया फोटो @alexthecrittercatchera अकाउंट से लिया गया है।
- Advertisement -