-
Advertisement
मां ने भालू के बाड़े में फेंक दी 3 साल की बच्ची, CCTV में कैद हुई घटना
मां को भगवान का दर्जा दिया गया है और एक मां अपने बच्चे को मुसीबत से बचाने के लिए किसी भी हद तक जा सकती है। हालांकि, कभी-कभी ऐसे मामले भी देखने को मिलते हैं जो मां की ममता को शर्मसार कर देते हैं। हाल ही में सोशल मीडिया पर ऐसी ही एक वीडियो वायरल हुई है, जिसमें एक मां अपनी तीन साल की बेटी को भालू के सामने फेंकते हुए नजर आ रही है। ये सारी घटना घटनास्थल पर मौजूद सीसीटीवी कैमरा में कैद हो गई है।
यह भी पढ़ें- शख्स ने पूंछ से पकड़कर खींचा एनाकोंडा, वीडियो देख रह जाएंगे दंग
ये मामला उज्बेकिस्तान (Uzbekistan) के ताशकंद (Tashkent) स्थित एक चिड़ियाघर का है। बताया जा रहा है कि एक तीन साल की बच्ची अपनी मां के साथ चिड़ियाघर देखने आई थी। इसी दौरान बच्ची की मां उसे भालू दिखाने के लिए उसके बाड़े की रेलिंग के पास खड़ी हो गई और जैसे ही बच्ची भालू को देख रही थी, इसी बीच बच्ची की मां ने जानबूझकर बच्ची को अपने हाथ से छोड़ दिया और भालू के बाड़े में फेंक दिया। जिसके बाद भालू बच्ची को उठा कर अपनी गुफा में ले गया। हालांकि, गनीमत रही कि समय रहते चिड़ियाघर का स्टाफ भालू के बाड़े में पहुंच गया और बच्ची को सुरक्षित वहां से निकाल लिया। ये पूरा मामला वहां मौजूद सीसीटीवी में कैद हो गया है और अब यही सीसीटीवी फुटेज की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
https://www.youtube.com/watch?v=FXKgMYixyrc
यूट्यूब पर इस वीडियो को @HotViralNews नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। जानकारी के अनुसार, घटना के बाद बच्ची की मां को पुलिस ने कस्टडी में ले लिया है। महिला पर बच्ची की हत्या की कोशिश का आरोप लगा है। वहीं, अगर वह इसकी दोषी पाई जाती है, तो उसे कम से कम 15 साल की सजा होगी।
चिड़ियाघर के स्पोक्सपर्सन का कहना है कि महिला ने जानबूझकर बच्ची को भालू के बाड़े में फेंका था। घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने भी अपने बयान में यही कहा है कि उन्होंने महिला को रोकने की कोशिश की, लेकिन तब तक वह अपनी बच्ची को भालू के बाड़े में फेंक चुकी थी।