-
Advertisement
सोशल मीडिया पर छाया पुलिस और मोर की दोस्ती का वीडियो
नई दिल्ली। इंसान और जानवर सदियों से आपस में हिल-मिलकर रहते आए हैं। घरों में पालतू पशुओं (Pet Animals) की बात करें तो घर के बाहर इंसान और पशुओं के बीच की दोस्ती और प्रेम की, सभी में मानवता और सहअस्तित्व हावी रहता है। आरिफ और सारस (Arif and Stork) की दोस्ती के बाद सोशल मीडिया (Social Media) पर एक और वीडियो आया है। यह उत्तरप्रदेश के हरदोई से है, जिसमें एक थानाध्यक्ष और मोर की दोस्ती (Friendship of a Policemen and Peacock) को दिखाया गया है। ऐसी है कि जब भी थानाध्यक्ष चाहते हैं तो मोर उनके पास आ जाता है और उनके हाथों से खाना खाने लगता है। सोशल मीडिया पर इस वीडियो (Viral Video) को लोग खूब पसंद कर रहे हैं।
थानेदार के हाथ से खाना खाता है मोर
जब से श्यामू कनौजिया की अरवल थाने में बीते कुछ महीने पहले तैनाती हुई तभी से से थाने के आस-पास रहने वाला एक मोर उनका दोस्त बन गया। मोर रोजाना थानेदार के हाथों से खाना खाता है। श्यामू कनौजिया मोर को कभी बिस्कुट तो कभी नमकीन अपने हाथों से खिलाते हैं और मोर बड़े चाव से उन्हें खाता है। श्यामू कनौजिया जब भी मोर को बुलाते हैं तो दौड़कर मोर उनके पास चला आता है। पुलिसकर्मी और मोर की दोस्ती का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। दोनों की दोस्ती की लोग जमकर तारीफ भी कर रहे हैं।
सोशल मीडिया पर चर्चा छाई प्रेम की भाषा
थानेदार और मोर के बीच स्नेह, प्रेम और दोस्ती का वीडियो सोशल मीडिया (Viral News) पर काफी पसंद किया जा रहा है। लोगों का कहना है कि इंसान भले ही प्रेम की भाषा न समझे लेकिन पशु-पक्षी प्रेम की भाषा को बखूबी समझते हैं। पशु-पक्षी मानव समाज के ही अभिन्न अंग हैं। पशुओं के प्रति हमारा व्यवहार मानव की तरह ही प्रतिष्ठापूर्ण, दया, नम्रता भरा होना चाहिए। हमें पशुओं के बिना बोले ही उनके दुख कष्टों को समझकर दूर करने का प्रयास करना चाहिए।
यह भी पढ़े:इस क्यूट बच्चे को पहचानते हैं आप? यही बच्चा अब मंगल ग्रह पर बस्ती बसाएगा!