-
Advertisement
हिमाचल के सरकारी स्कूलों में रखें जाएंगे वोकेशनल टीचर, कहां करें संपर्क यहां पढ़े
हिमाचल के युवाओं के लिए अच्छी खबर है। प्रदेश के सरकारी स्कूलों में वोकेशनल टीचर रखे जाने हैं। शिक्षा विभाग की ओर से 58 स्कूलों में आउटसोर्स के माध्यम से इन टीचर्स की नियुक्ति होनी है और इसके लिए आवेदन भी आमंत्रित किए गए हैं। इन टीचर्स को मासिक वेतन 19500 रुपए दिया जाएगा। प्रदेश के बिलासपुर, कुल्लू, कांगड़ा, शिमला, सिरमौर, हमीरपुर, मंडी, चंबा और सोलन के सरकारी स्कूलों में वोकेशनल टीचर रखे जा रहे हैं।
यह भी पढ़ें:एम्स में नौकरी करने के लिए सुनहरी मौका, यहां देखिए पूरा विवरण
स्कूलों में वोकेशनल टीचिंग की सेवाएं देने वाली कंपनियों के माध्यम ब्यूटी एंड वेलनेस, इलेक्ट्रोनिक्स, परिधान कोर्स, बीएफएसआई, रिटेल, टूरिजम, ऑटोमोबाइल जैसे ट्रेड में ये नियुक्तियां होनी है। अभ्यर्ती इसके लिए युग शक्ति कंपनी, लेरेंट स्किल, स्किल ट्री, इंडस एजुकेशन, एस्पेक्ट वोकेशनल ट्रेनर कंपनी के तहत अप्लाई कर सकते है। इसके अलावा शिक्षा विभाग के समग्र शिक्षा अभियान के माद्यम से भी संपर्क किया जा सकता है। आवेदन करने की अंतिम डेट 20 नवंबर रखी गई है।
यह भी पढ़ें- आईटीबीपी में 287 कांस्टेबल किए जाएंगे भर्ती, जानिए कैसे करें आवेदन
स्कूलों में रखे जाने वाले वोकेशनल टीचरों के लिए क्वालिफिकेशन भी तय कर दी गई है। संबंधित ट्रेड के लिए डिप्लोमा और डिग्री कोर्स होना जरूरी है। अप्लाई करने के बाद इंटरव्यू के दौरान अभ्यर्थी की क्वालिफिकेशन चेक की जाएगी। अधिक जानकारी के लिए फोन नंबर 0177-2807105, 2658668 पर संपर्क किया जा सकता है।