-
Advertisement
Live: लोकतंत्र के महापर्व में वोटरों का जोश, शाम 5 बजे तक 65.92 फीसदी मतदान
हिमाचल प्रदेश विधानसभा की 68 सीटों के लिए आज मतदान हो रहा है। सुबह से लोग कतारों में लग कर अपने मताधिकार का प्रयाग कर रहे हैं। चुनाव आयोग की ओर से मतदान के लिए पूरे प्रबंध किए गए हैं। प्रदेश में सुबह 8 बजे से 7881 केंद्रों में वोट डाले जा रहे हैं। सुबह 8 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक 65.92 फीसदी वोटिंग हुई है। कई मतदान केंद्रों में अभी भी मतदान प्रक्रिया जारी है। सिरमौर जिला में 69.67% मतदान हुआ है। कांगड़ा जिला में 63.95% वोटिंग हुई है। इसी तरह से बिलासपुर में 65.22%, चंबा 03:099% हमीरपुर 64.743%, किन्नौर 62% कुल्लू 64.59 लाहुल स्पीति 6-50% शिमला 65.60% सोलन 65.45 ऊना में 6767% मतदान, मंडी जिला में 65.59% मतदान हुआ है। इससे पहले हिमाचल में तीन बजे तक 55 फीसदी वोटिंग हुई थी। लाहुल स्पीति में 3 बजे तक 72.50 फीसदी रिकॉर्ड वोटिंग हुई थी।
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने विजयपुर बूथ नंबर 53 पर परिवार सहित मतदान किया।
पूर्व सीएम प्रेम कुमार धूमल , केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने समीरपुर में डाला वोट। इस दौन धूमल ने कहा कर्मचारी बीजेपी के साथ हैं जो कर्मचारी जानते हैं आज तक जो भी सुविधा कर्मचारी को मिली है वो बीजेपी ने दी है। ओपीएस के मुद्दे पर कांग्रेस चोर मचाए शोर वाली हालत में है क्योंकि ऑफिस कांग्रेस में ही लागू किया था और अब वह इस ops पर गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं।
मतदान शाम पाच बजे तक चलेगा सीएम जयराम ठाकुर ने शनिवार को अपने गृह विधानसत्रा क्षेत्र के अंतर्गत मुरहाग पंचायत स्थित मतदान केंद्र आहौंण (44) में परिवार सहित मतदान किया। इसके बाद सीएम ने लोगों से मतदान करने की अपील की।
जिला ऊना में सुबह 10 बजे तक 9 प्रतिशत के करीब मतदान हो चउका था। वहीँ हिमाचल प्रदेश की हॉट सीटों में शुमार हरोली विधानसभा क्षेत्र में नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने पत्नी और बेटी संग गोंदपुर जयचंद स्थित मतदान केंद्र में अपना वोट डाला। इस दौरान मुकेश अग्निहोत्री ने पत्रकारों से बात करते हुए प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने का दावा किया, वहीं कांग्रेस के सीएम बारे पूछने पर उन्होंने कहा कि जो भी होगा सीएम कांग्रेस का ही होगा। वहीं उन्होंने कहा कि उन्हें बतौर नेता विपक्ष कांग्रेस को सत्ता में लाने की जिम्मेवारी सौंपी गई थी जो उन्होंने पूरी तरह से निभाई है।
बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप पच्छाद विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत गग्गल सिकोर बूथ नंबर 110 पर परिवार सहित मतदान किया।
विस की 68 सीटों के लिए 412 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। बीजेपी, कांग्रेस, आम आदमी पार्टी (आप), माकपा, बसपा और निर्दलीय समेत 412 प्रत्याशियों के भाग्य पर कल प्रदेश के 55,92,828 मतदाता अपनी मुहर लगाएगी। इन 55,92,828 मतदाताओं में से 28,54,945 पुरुष, 27,37,845 महिलाएं और 38 थर्ड जेंडर हैं।
इस बार चुनाव में 1.91 लाख युवा वोटर्स पहली बार मतदान करेंगे और नई सरकार की तकदीर लिखने में अपनी अहम भूमिका निभाएंगे। पहली बार मतदान करने जा रहे ये युवा मतदाता राजनीतिक दलों के लिए बेहद अहम माने जा रहे है।
निर्वाचन आयोग ने हिमाचल विधानसभा चुनाव के लिए कुल 378 अति संवेदनशील और 902 संवेदनशील मतदान केंद्र घोषित किए हैं। इन मतदान कें द्रों में स्वतंत्र और निष्पक्ष मतदान के लिए कड़े सुरक्षा प्रबंध किए हैं।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group