-
Advertisement

खराब मौसम में भी आग बबूला हुए जल रक्षक, जोरदार की नारेबाजी
शिमला। यूं तो प्रदेश में भारी बरसात का दौर चला हुआ है। मगर इस खराब मौसम में भी जलरक्षकों का पारा गर्म है। हिमाचल प्रदेश जल रक्षक संघ (Himachal Pradesh Water Guard Association) ने अपनी मांगों को लेकर प्रदेश सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। संघ अपनी मांगों को मनवाने के लिए सड़कों पर उतर आया है। संघ के पदाधिकारियों ने शिमला कार्यालय के बाहर जमकर नारेबाजी की और सरकार को जमकर कोसा।
यह भी पढ़ें:बढ़ती महंगाई व बेरोजगारी के खिलाफ कांग्रेस कल करेगी देशभर में प्रदर्शन
इस प्रदर्शन की अगुवाई संघ के प्रदेश अध्यक्ष ज्वाला राम (Jwala Ram) कर रहे थे। उन्होंने कहा कि संघ अरसे अनुबंध कार्यकाल को 12 वर्ष से घटाकर आठ साल किए जाने को लेकर मांग कर रहा है, मगर सुनवाई नहीं हो रही है। साथ ही मानदेय बढ़ाने की मांग भी की जा रही है। उन्होंने कहा कि 9000 जल रक्षकों के भविष्य से खिलवाड़ किया जा रहा है जो सहन नहीं किया जाएगा।बढ़ती हुई महंगाई (inflation) से जीना दुश्वार हो चुका है। परिवार का गुजारा चलना कठिन हो चुका है। हम अपनी मांग कई बार रख चुके हैं पर अफसोस इस तरफ कोई ध्यान ही नहीं दिया जा रहा है। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर उनकी मांगों को जल्द हल नहीं किया गया तो दस अगस्त को विधानसभा का भी घेराव किया जाएगा। फिर भी बात नहीं बनी तो चुनाव का बहिष्कार किया जाएगा।
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group…