-
Advertisement
हिमाचल में दो दिन भारी बारिश का अलर्ट, कल आंधी के साथ बिजली गिरने की चेतावनी
शिमला। हिमाचल में मानसून के दस्तक देने के करीब एक माह बाद आज यानी रविवार को मानसून (Monsoon) ने अपना रौद्र रूप दिखाया। पूरे प्रदेश में सुबह से ही बादलों ने डेरा डाल दिया और कई स्थानों पर भारी बारिश (Heavy Rain) भी हुई। मौसम विज्ञान केंद्र ने पिछले कल ही अनुमान जताया था कि प्रदेश में रविवार को मानसून रफ्तार पकड़ेगा। इस बार मौसम विभाग की भविष्यवाणी काफी हद तक सही साबित हुई है। राजधानी शिमला (Shimla) में आज सुबह से काले बादल छाए हुए हैं। दिन में कई दफा मूसलाधार तो कई बार रुक रुक कर बारिश भी हुई। इसी तरह से प्रदेश के अन्य जिलों में भी आज मौसम का कुछ ऐसा ही हाल रहा।
इस सब के बीच मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने मैदानी और मध्य पर्वतीय जिलों में सोमवार को भी भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट (Orange Alert) जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में 16 जुलाई तक मौसम खराब बना रहेगा। मौसम विभाग के पूर्वानुमान अनुसार प्रदेश में अगामी तीन दिन यानि 13 जुलाई तक कुछ स्थानों पर भारी बारिश होगी, जबकि प्रदेश में 16 जुलाई तक मौसम खराब बना रहेगा। प्रदेश के अन्य जिलों में भी बीती रात से मौसम खराब है। वहीं, जिला कांगड़ा, कुल्लू सहित कुछ स्थानों में हल्की बारिश से लोगों ने राहत की सांस ली है। मौसम विभाग ने ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, चंबा, कांगड़ा, कुल्लू, मंडी, शिमला, सोलन व सिरमौर जिला में आंधी, बारिश व बिजली गिरने को लेकर सोमवार को अलर्ट (Alert) जारी किया है। मंगलवार तक प्रदेश के कुछ ऊंचे क्षेत्रों में हिमपात (Snowfall) और अधिकतर स्थानों पर बारिश की संभावना है। प्रदेश में कई स्थानों पर शनिवार रात को बारिश हुई।
यह भी पढ़ें: हिमाचल के पर्यटक स्थल वीकेंड पर हुए पैक, कोरोना प्रोटोकॉल को लेकर पुलिस भी तैयार
हिल्स क्वीन में सुबह से छाए काले बादल, हो रही बारिश
शिमला। हिमाचल में समय से पहले मानसून आया तो गया लेकिन काफी कमजोर रहा। ऐसे में गर्मी ने लोगों को खूब पसीने छुड़ाए लेकिन रविवार यानी आज से राहत मिलने वाली है। मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में रविवार यानी आज से मानसून से रफ्तार पकड़ने वाला है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला (Meteorological Center Shimla) ने मैदानी और मध्य पर्वतीय जिलों में रविवार और सोमवार को भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट (Orange alert) जारी किया है। 16 जुलाई तक पूरे प्रदेश में मौसम खराब बना रहने का पूर्वानुमान है। बता दें, बीते कई दिनों से विभाग की ओर से मौसम को लेकर जारी अलर्ट व पूर्वानुमान फेल ही साबित हुए हैं। हालांकि, शुक्रवार रात को प्रदेश के कई क्षेत्रों में बादल बरसे।
राजधानी शिमला (Shimla) में आज सुबह से ही काले बादल छाए हुए हैं। शिमला में सुबह से रुक-रुक कर बारिश हो रही है और साथ ही धुंध भी पड़ी। सुबह से ही मौसम इतना सुहावना हो गया है जो कि हिमाचल में गर्मी से राहत पाने पहुंचे पर्यटकों के लिए सौगात है। प्रदेश के अन्य जिलों में भी बीती रात से मौसम खराब है जिला कांगड़ा, कुल्लू सहित कुछ स्थानों में हल्की बारिश से लोगों ने राहत की सांस ली है।