-
Advertisement
पश्चिम बंगाल चुनाव : बीजेपी संकल्प पत्र में महिलाओं को नौकरी में 33 फीसदी आरक्षण देने का वादा
कोलकाता। पश्चिम बंगाल चुनाव (West Bengal Elections) को लेकर बीजेपी ने भी अपना संकल्प पत्र जारी कर दिया है। रविवार को बीजेपी ने चुनाव को लेकर अपना संकल्प पत्र ( BJP Sankalp Patra) जारी किया। संकल्प पत्र में बीजेपी ने भी वादों का पिटारा खोला है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ( Amit Shah) की ओर से बीजेपी का संकल्प पत्र जारी किया गया। इस दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि हमारा मकसद सोनार बांग्ला है। बीजेपी ने संकल्प पत्र में वादा किया है कि यदि पश्चिम बंगाल में बीजेपी (BJP) की सरकार बनती है तो महिलाओं को सरकारी नौकरियों में 33 फीसदी आरक्षण दिया जाएगा।
संकल्प पत्र में सिर्फ घोषणाएं नहीं हैं, बल्कि ये संकल्प है दुनिया के सबसे बड़े दल का, ये संकल्प है देश में 16 से ज्यादा राज्यों में जिसकी सरकार है उस पार्टी का, ये संकल्प है जिसकी पूर्ण बहुमत से लगातार दो बार बनी सरकार का।
– श्री @AmitShah #SonarBanglaSonkolpoPotro pic.twitter.com/qQ1Vujq9Kk
— BJP (@BJP4India) March 21, 2021
इसके अलावा पहली कैबिनेट मीटिंग में नागरिकता संशोधन कानून (CAA) भी लागू किया जाएगा। इसके अलावा पीएम किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi Yojana) के तहत भारत सरकार से जो 6 हजार रुपए किसानों (Farmers) को दिए जाते हैं उसमें राज्य सरकार के 4 हजार रुपए जोड़कर दिए जाएंगे। साथ ही मत्स्य पालकों (Fishermen) को भी हर वर्ष 6 हजार रुपए दिए जाएंगे। बीजेपी ने संकल्प पत्र में राज्य में तीन नए एम्स की स्थापना की बात भी कही है।
यह भी पढ़ें: अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर संसद में उठी मांग, जब आबादी आधी तो सिर्फ 30% आरक्षण क्यों ?
अमित शाह ने कहा है कि शरणार्थी योजना के तहत प्रत्येक शरणार्थी परिवार को पांच साल तक 10 हजार रुपए हर साल दिए जाएंगे। यह राशि डायरेक्टर बनेफिट ट्रांसफर के जरिए दी जाएगी। पहली कैबिनेट मीटिंग में ही बंगाल के हर गरीब को आयुष्मान भारत योजना (Ayushman Bharat Scheme) में भी शामिल किया जाएगा। हमने तय किया है कि व्यक्ति क्या, परिंदा भी पर न मार पाए, इस तरह की सीमा सुरक्षा (Border Security) की व्यवस्था हम करेंगे। बीजेपी के संकल्प पत्र को जारी करते हुए अमित शाह (Amit Shah) ने कहा कि सोनार बांग्ला के सपने पर है संकल्प पत्र।