-
Advertisement
WhatsApp चलाना है तो दो पैसे, वरना देखो विज्ञापन; बढ़ने वाली है मुश्किल
नई दिल्ली। भारत में सबसे लोकप्रिय मैसेंजर ऐप प्लेटफॉर्म WhatsApp ने साफ कर दिया है कि अगर यूजर्स (Users) को इसे चलाना है तो विज्ञापन (Advertisement) देखने होंगे। अगर विज्ञापन नहीं चाहिए हों तो पैसे, यानी सब्सक्रिप्शन (Subscription) लेना होगा। फिलहाल यह तय नहीं है कि विज्ञापन कहां और किस रूप में दिखेंगे। लेकिन यूजर्स के लिए WhatsApp चलाना मुश्किल बढ़ाने वाला साबित होने वाला है।
WhatsApp ज्यादा दिन तक फ्री सर्विस (Free Service) ऑफर नहीं कर सकती है। WhatsApp की मानें, तो उसे कमाई बढ़ानी है। इसके लिए वॉट्सऐप विज्ञापन दिखाने का काम कर सकता है। मतलब साफ है कि कंपनी फिलहाल सब्सक्रिप्शन का बोझ नहीं डालने जा रही है, लेकिन अगर आपको WhatsApp चलाना हैं, तो आपको विज्ञापन देखना होगा। हालांकि यह विज्ञापन आपकी चैट के अंदर नहीं दिखेंगे।
देने पड़ सकते हैं पैसे
आने वाले दिनों में WhatsApp की तरफ से सब्सक्रिप्शन ऑफर पेश किया जा सकता है। यह ऑफर खासतौर पर उन यूजर्स के लिए होगा, जो बिना विज्ञापन WhatsApp चलाना पसंद करते हैं। वैसे भारत में विज्ञापन सर्विस को कब लॉन्च किया जाएगा। इसकी जानकारी नहीं है। लेकिन इसकी शुरूआती यूएस और कनाडा से हो सकती है।
ऐप के दो सेक्शंस में दिखेंगे विज्ञापन
WhatsApp के हेड कैथकार्ट ने साफ कर दिया है कि WhatsApp की ओर से ऐप में विज्ञापन दिखाया जाएगा। लेकिन उन्होंने कहा कि विज्ञापन को मेन इनबॉक्स चैट (Main Inbox Chat) में नहीं दिखाया जाएगा। रिपोर्ट की मानें, तो विज्ञापन को ऐप के दो सेक्शन में दिखाया जाएगा, लेकिन यह दोनों कौन से सेक्शन होंगे, फिलहाल इसकी जानकारी मौजूद नहीं है। इसके पहले सितंबर में कैथ ने WhatsApp में विज्ञापन दिखाए जाने वाली खबरों को खारिज कर दिया था।
यह भी पढ़े:WhatsApp कॉल के दौरान नहीं होगा लोकेशन ट्रेस, आ गया नया फीचर
ऐसे दिखेंगे विज्ञापन
अगर WhatsApp के नए फीचर की बात करें, तो यह इंस्टाग्राम स्टोरीज (Instagram Stories) और फेसबुक स्टोरीज की तरह होगा। मतलब जिस तरह इंस्टाग्राम स्टोरीज और फेसबुक स्टोरीज में एड दिखते हैं, ठीक उसी तरह WhatsApp में भी विज्ञापन दिखेंगे।