-
Advertisement
नए नोट क्यों नहीं छापेगी मोदी सरकार-वजह जानकर आप हो जाएंगे हैरान
संकट की इस घड़ी में मोदी सरकार (Modi government)नए नोट नहीं छापेगी। ये बात स्पष्ट हो चुकी है,जिस वक्त वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Finance Minister Nirmala Sitharaman) इससे संबंधित सवाल का संसद में जवाब दे रहीं थी। इसी से ये बात तो स्पष्ट हो गई कि कोरोना महामारी की वजह से उत्पन्न आर्थिक संकट से निपटने के लिए मोदी सरकार का नोट (New Notes)छापने का कोई इरादा नहीं है।
यह भी पढ़ें: वीकेंड पर भी मिलेगी अब सैलरी, पहली से पेंशन और ईएमआई पेमेंट के लागू होंगे नए नियम
सीतारमण ने कहा कि लॉकडाउन खुलने के साथ ही अर्थव्यवस्था के प्रमुख घटक मजबूत बने हुए हैं। साथ ही आत्मनिर्भर भारत मिशन के तहत सरकार की तरफ से दिए जा रहे समर्थन की वजह से वित्त वर्ष 2020.21 की दूसरी छमाही से ही अर्थव्यवस्था संकट से उबरने के रास्ते पर मजबूती से आगे बढ़ रही है। उन्होंने ये भी बताया कि अर्थव्यवस्था के फंडामेंटल्स लॉकडाउन के क्रमिक स्केलिंग के रूप में मजबूत बने हुए हैं। ऐसा बताया जा रहा है कि इससे पहले अर्थशास्त्रियों और विशेषज्ञों ने केंद्र सरकार को सुझाव दिया है कि कोरोना के कारण तबाह हुई अर्थव्यवस्था को मजबूती देने और नौकरियों की रक्षा करने के लिए अधिक नोटों की छपाई का सहारा लिया जाए। लेकिन वित्त मंत्री ने इससे साफ मना कर दिया है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए Subscribe करें हिमाचल अभी अभी का Telegram Channel…