- Advertisement -
त्योहारों पर हर रिश्तेदार या दोस्त से तो मिलना नहीं पाता और आजकल कोरोना काल में तो ये और भी ज्यादा कम हो गया है। ऐसे में हम फोन पर या मैसेज के जरिए अपने चहेतों को बधाई देते हैं। लोहड़ी ( Lohri) का त्योहार आ गया है और आप अपने चाहने वालों को बधाई देने के लिए उत्सुक होंगे। लोहड़ी से जुड़े इन लेटेस्ट व्हाट्सऐप मैसेज (WhatsApp messages) के जरिए अपने दोस्तों-रिश्तेदारों को आप अपने शुभकामना संदेश भेज सकते हैं….
पंजाब भंगड़ा दे मक्खन मलाई,
पंजाबी तड़का ते दाल फ्राई,
त्वानू लोहड़ी दी लख लख वधाई
मीठी बोली, मीठी जुबान, ते मीठे ही पकवान
मेरी तरफ से आपको लोहड़ी का यही शुभ पैगाम
सर्दी की थर्राहट में
मूंगफली, रेवड़ी और गुड़ की मिठास के साथ
लोहड़ी मुबारक हो आपको
दोस्ती और रिश्ते की गर्माहट के साथ
मूंगफली दी खुशबु ते गुड़ दी मिठास,
मक्की दी रोटी ते सरसों दा साग,
दिल दी ख़ुशी ते अपनों का प्यार,
मुबारक होवे तानु लोहड़ी का त्योहार…
हम आपके दिल में रहते है,
इसलिए हर गम सहते हैं,
कोई हमसे पहले न कह दे आपको,
इसीलिए सबसे पहले ही आपको HAPPY LOHRI कहते हैं
मूंगफली दी खुशबु ते गुर दी मिठास,
मक्की दी रोटी ते सरसों दा साग,
दिल दी ख़ुशी ते अपनों का प्यार,
मुबारक होवे तानु लोहड़ी का त्योहार….
जैसे जैसे लोहड़ी की आग तेज़ हो,
वैसे वैसे हमारे दुखों का अंत हो,
लोहड़ी का प्रकाश आपकी ज़िन्दगी को प्रकाशमय कर दे..
सर्दी की थरथराहट में,
मूंगफली, रेवरी और गुर: के साथ,
लोहड़ी मुबारक हो प्यार, दोस्ती और रिश्ते की गर्माहट के साथ…
हैप्पी लोहड़ी
ट्विंकल ट्विंकल यारां दी कार,
खड़के ग्लासी in the bar
पंजाबी भंगड़ा ते मक्खन मलाई
तुहानू लोहरी दी लख लख वधाई
हैप्पी लोहरी 2021
गन्ने दे रस तों चिन्नी दी बोरी
फेर बनी उस्तों मिट्ठी-मिट्ठी रेवरी
रल मिल सारे खइया तिल दे नाल
ते मनिये अस्सी खुशियां भरी लोहड़ी
फेर आ गई भंगड़े दी वारी
लोहड़ी मनाऊ दी करो तैयारी
अग्ग दे कोल सारे आओ
सुनदरिये-मुनदरिये जोर नाल गाओ
लोहड़ी दी आप ते आपदे पूरे परिवार नू बधाई
मीठे गुड़ में मिल गया तिल
उड़ी पतंग और खिल गया दिल
आपके जीवन में आये हर दिन सुख और शांति
विश यू अ हैप्पी लोहड़ी
हाथ विच मूंगफली
मुंह विच रेवड़ी
ला के घुट थोड़ी-थोड़ी
फेर बोलो…हैप्पी लोहड़ी
- Advertisement -