-
Advertisement
Himachal : महिला ने महंगे गिफ्ट का लालच देकर सरकारी कर्मचारी से ठगे एक लाख
घुमारवीं। हिमाचल के बिलासपुर जिला में एक सरकारी कर्मचारी ठगी का शिकार हो गया। एक महिला ने व्यक्ति से पहले फेसबुक (Facebook) फिर व्हाट्सएप नंबर पर चेटिंग कर उसे अपनी गिफ्ट (Gift) का लालच देकर इस ठगी को अंजाम दिया। मामला बिलासपुर (Bilaspur) जिला के घुमारवीं में सामने आया है। बताया जा रहा है कि फेसबुक पर फ्रेंड रिक्वेस्ट आने के बाद व्यक्ति ने उसे स्वीकार कर लिया। जिस पर महिला ने मैसेंजर पर व्यक्ति से चैट करना शुरू किया और अपने आप को अफगानिस्तान निवासी बताया। फेसबुक पर चैट करने के बाद व्हाट्सएप नंबर आदान प्रदान किए गए और महिला कई दिन तक व्यक्ति से चैटिंग करती रही। चैटिंग के दौरान महिला ने व्यक्ति को अफगानिस्तान से विभिन्न प्रकार के महंगे गिफ्ट भेजने का झांसा दिया।
यह भी पढ़ें: सावधान! बढ़ रहे ऑनलाइन ठगी के मामले ,अनजान वेबसाइटों से चूना लगा रहे शातिर
महिला ने व्हाट्सएप कॉल करके बाकायदा कर्मचारी को कहा कि उसके महंगे गिफ्ट उसके नाम पते पर भेज दिए गए हैं। इसी दौरान खुद को कस्टम ऑफिसर बताकर इसी ठग गिरोह (thug Gang) के सदस्य ने पीड़ित कर्मचारी को फोन करके कहा कि उसके गिफ्ट एयरपोर्ट से आगे तब तक नहीं जाएंगे, जब तक वह पैसा जमा नहीं करवाता। उसके झांसे में आकर इस व्यक्ति ने गिरोह के सदस्य की ओर से दिए गए अकाउंट में गूगल पे के माध्यम से 1,00,000 से ज्यादा की राशि जमा करवा दी। इस पर भी जब ठग गिरोह के सदस्य संतुष्ट नहीं हुए और उन्होंने ज्यादा पैसे की मांग की तब व्यक्ति का माथा ठनका और उसे खुद के साथ ठगी (Fraud) होने का आभास हुआ। जिसके बाद व्यक्ति ने घुमारवीं पुलिस थाने में एफआईआर दर्ज करवाई। वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group