-
Advertisement
नदी में डूब रही थी कार, ऊपर चढ़कर सेल्फी लेती रही महिला, फिर क्या हुआ, जानें यहां
सेल्फी (Selfi) का क्रेज पूरी दुनिया में छाया हुआ है। कुछ लोग सेल्फी के चक्कर में अपनी जान की परवाह भी नहीं करते, जिससे वह दूसरों को मुसीबत में डाल देते हैं। ऐसा ही वाकया कनाडा (Canada) में देखने को मिला, जहां एक महिला बेफिक्र होकर जमी नदी पर कार (Car) चला रही है। इस दौरान उसकी एक अजीब हरकत ने सभी को हैरानी में डाल दिया। हुआ यूं कि अचानक उसकी कार इस जमी नदी (River) में समाने लग गई। मगर कार में सवार महिला अपनी जान बचाने की बजाय कुछ और ही करने लग गई। महिला जान की परवाह किए बगैर सिर्फ सेल्फी लेने में व्यस्त हो गई। इस हरकत के कारण महिला सोशल मीडिया (Social media) पर छाई हुई है। कार धंसने के दौरान महिला सेल्फी लेना नहीं भूली। बाद में कार बर्फीले पानी में डूब गई। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, बीते रविवार को उपनगर मानोटिक (Manotic) में रिड्यू नदी की बर्फ के नीचे उसका वाहन डूबने लगा। इस दौरान महिला को उसकी पीली कार के ऊपर खड़े होकर और खुद की तस्वीरें लेते हुए देखा गया।
यह भी पढ़ें: सेल्फी से एक युवक बन गया करोड़पति, यकीन नहीं…तो पढ़िए यह खबर
जहां स्थानीय लोग उसे बचाने के लिए जल्दबाजी कर रहे थे, वहीं बेफिक्र महिला शांति से अपनी तेजी से डूबती कार के ऊपर खड़ी हो गई और सेल्फी लेनी लेगी। ऑनलाइन (Online) साझा किए गए एक वीडियो (Video) में कार के ठीक ऊपर दिखाई दे रही है, क्योंकि लोग कश्ती के साथ उसकी सहायता के लिए दौड़े। इलाके के स्थानीय लोगों ने महिला को बचाया और कश्ती की मदद से उसे सुरक्षित बाहर निकाल लिया। ओटावा पुलिस (Ottawa Police) ने बचावकर्मियों के प्रभावी निर्णय लेने की क्षमता की प्रशंसा की। पुलिस ने ट्वीट कर कहा कि ष्शुक्र है कि कोई चोट नहीं आई और स्थानीय निवासियों ने तुरंत निर्णय लेकर ड्राइवर को बचा लिया।