-
Advertisement
दहेज के लिए ससुरालवालों ने पीट-पीटकर घर से बाहर निकाली नवविवाहिता, पति ने भी मोड़ा मुंह
सरकाघाट। हिमाचल प्रदेश के जिला मंडी के सरकाघाट पुलिस थाना में एक नवविवाहिता ने अपने पति समेत ससुराल पक्ष के अन्य लोगों पर दहेज (dowry) के लिए मारपीट करने और घर से निकालने की शिकायत दर्ज करवाई है। महिला का आरोप है कि उसके सास, ससुर और ननद ने उसे घर से निकाल दिया है और पति जोकि दिल्ली में नौकरी करता है उसने भी फोन बंद कर दिया है। महिला ने पुलिस से न्याय की मांग की है।
यह भी पढ़ें: हिमाचल: खेत में मिला था युवक का शव, पिता ने कहा गला घोंट मारा है; हत्या का मामला दर्ज
पुलिस को दी शिकायत में नवविवाहिता मनीषा देवी (26) ने बताया कि कुछ समय पहले उसकी शादी मनीष शर्मा पुत्र प्रेम राज निवासी राजा का तालाब फतेहपुर से हुई थी। शादी के 10-15 दिन के बाद ही उसके ससुर, प्रेम राज, सास कांता देवी, ननद बबीता देवी और सविता उसे दहेज के लिए प्रताड़ित करने लगे और उसके साथ दहेज में पांच लाख रुपये और वाशिंग मशीन न लाने को लेकर मारपीट करने लगे। उसने बताया कि जुलाई में उसका पति उसे अपने साथ दिल्ली ले गया और उसके साथ अप्राकृतिक यौन संबंध बनाने की जबरदस्ती करने लगा, लेकिन जब उसने मना कर दिया तो फिर वह भी दहेज के लिए उसके साथ मारपीट करने लगा। महिला ने बताया कि उसके बाद जब वह घर वापस आई तो सास ने उसको घर से निकाल दिया और मायके से पैसे लाने को कहा। जिसके बाद जब उसने इस बाबत मायके पक्ष वालों को बताया तो उन्होंने पंचायत से संपर्क किया, जिसके बाद उसके पति ने अपना फोन बंद कर दिया। वहीं, उसकी सास ने उसको फिर से घर में बंद कर दिया और उसके साथ मारपीट की। महिला ने बताया कि ससुराल पक्ष वालों ने उसके सारे गहने और दस्तावेज भी रख लिए हैं। उसने पुलिस से न्याय की मांग की है। मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी सरकाघाट तिलक ने बताया कि महिला की शिकायत के आधार पर सास-ससुर को थाने में तलब किया गया है और पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page