-
Advertisement
Himachal में महिला पुलिस कर्मियों को मिलेंगी स्कूटी, बयान लेने जाने और गश्त में होगा प्रयोग
शिमला। हिमाचल के पुलिस थाना और चौकियों में अब महिला पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को स्कूटी दी जाएंगी। यह स्कूटी महिला हेल्प डेस्क (Women Help Desk) में तैनात महिला पुलिस कर्मियों को मिलेंगी। महिला पुलिस अधिकारी या कर्मचारी (Women police officers and employees) इस स्कूटी का इस्तेमाल थाने में शिकायत (Complaint) दर्ज ना करवा पाने वाली महिलाओं की शिकायत सुनने के लिए उसके घर जाने के लिए करेंगी। इसके अलावा बयान दर्ज करने व रूटीन गश्त के लिए भी इस स्कूटी का प्रयोग किया जाएगा। इसको लेकर पुलिस मुख्यालय की ओर से सभी जिलों के पुलिस अधीक्षकों को पत्र भेजा गया है। जिसमें इसमें पूछा गया है कि क्या उन्होंने जिलों में महिला हेल्प डेस्क बना लिए हैं और उन्हें कितनी स्कूटी की जरूरत है। बता दें कि शिमला (Shimla) जिला में 20 पुलिस थाने व चौकियां हैं। इन सब के लिए स्कूटी (Scooty) लेने की मांग जिला पुलिस ने पुलिस मुख्यालय से की है। इन स्कूटी की खरीद निर्भया फंड से की जाएगी।
यह भी पढ़ें: सिहुंता -द्रमण मार्ग पर कार हादसा, तीन महिलाओं की गई जान
बता दें कि सीएम जयराम ठाकुर (CM Jai Ram Thakur) ने अपने बजट भाषण में हर थाने व चौकी में महिला हेल्प डेस्क बनाने की घोषणा की थी। महिला हेल्प डेस्क बनाने का उद्देश्य महिलाओं को अपनी शिकायत दर्ज करवाने में किसी तरह की परेशानी होना बताया गया था। शिमला जिला में पुलिस ने सभी थाने व चौकियों (Police Stations and Chowki) में महिलाओं की शिकायतें सुनने के लिए अलग से हेल्प डेस्क बना दिए हैं। इसमें हेड कांस्टेबल और एएसआई रैंक की महिलाओं को नियुक्त किया गया है। महिलाओं से जुड़ी हर शिकायत इन्हीं की देखरेख में सुनी जाएगी और उस पर कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। वहीं पुलिसे ने महिलाओं को उनके कानूनी अधिकारों के प्रति जानकारी देने के लिए जागृति अभियान (Jagriti Abhiyan) भी शुरू किया गया है। इसका काफी अच्छा फीडबैक मिल रहा है। इस अभियान में हर थाने व चौकी से महिला जवानों की ड्यूटियां लगाई जा रही है। ये गांव गांव जाकर महिलाओं को उनके अधिकारों के बारे में बता रही है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group