-
Advertisement
हिमाचल में नारी शक्ति की सरकार, सीएम से लेकर नेता प्रतिपक्ष तक लड़कियां
शिमला। हिमाचल प्रदेश विधानसभा के विशेष ‘बाल सत्र’ (Chikdren Session) के लिए सरकार का गठन रविवार को हो गया। बच्चों की यह सरकार 68 बाल विधायकों में से बनी है, जिसमें 11 कैबिनेट मंत्री, 3 राज्य मंत्री, 4 संसदीय सचिव शामिल हैं। ये सभी बच्चे सोमवार 12 जून को यहां राज्य विधानसभा (Himachal Vidhansabha) में विशेष सत्र का संचालन करेंगे। सीएम जाह्नवी (Jhanvi) हैं तो नेता प्रतिपक्ष भी रुहानिका वर्मा (Ruhanika Verma) बनी हैं।
रविवार को बाल मंत्रिमंडल के साथ विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया (Kuldip Singh Pathania) ने विधानसभा में मुलाकात की। बाल सत्र की अध्यक्षता लवीश नेगी करेंगे। उपाध्यक्ष राघव कल्ला को बनाया गया है। नेता प्रतिपक्ष के लिए रुहानिका वर्मा, उप नेता प्रतिपक्ष हरिओम गुप्ता के नाम का चुनाव किया गया। 68 बाल विधायकों में से 13 कैबिनेट मंत्री, 3 राज्य मंत्री, 4 संसदीय सचिव का चयन किया गया।
यह भी पढ़े:सुंदरनगर की जान्हवी बनीं हिमाचल की बाल सीएम, 12 जून को करेंगी यह काम
राजस्थान के शिक्षा मंत्री ने बताईं बारीकियां
बाल सत्र के लिए चल रही तैयारियों के क्रम के बीच राजस्थान के शिक्षा मंत्री डॉ. बी.डी. कल्ला भी हिमाचल (Himachal) पहुंचे हैं, जहां उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, नेता प्रतिपक्ष और कैबिनेट की घोषणा की। डॉ. बी.डी. कल्ला ने चयनित बाल विधायकों को विधानसभा की कार्यशैली बताई और 12 जून को होने वाले बाल सत्र के लिए बच्चों को शुभकामनाएं दी।
ये है बच्चों की सरकार
लविश नेगी – विस अध्यक्ष
राघव कल्ला – विस उपाध्यक्ष
कैबिनेट मंत्री
जाहन्वी – सीएम
तुषार आनंद – डिप्टी सीएम
पीयूष गोयल – मुख्य सचेतक
अक्षरा ठाकुर – गृह मंत्री
मिशल – उच्च शिक्षा मंत्री
निकुंज रांगटा – स्वास्थ्य मंत्री
प्रतीक शर्मा – औद्योगिक, संसदीय कार्य मंत्री
परमजीत – ग्रामीण विकास, पंचायती राज एवं पर्यावरण मंत्री
वेदान ठाकुर – युवा मामले एवं खेल मंत्री
फैजान – वित्त मंत्री
रिज़ा शेख – शहरी विकास मंत्री
राज्य मंत्री
अरुणोदय शर्मा – सामाजिक न्याय और कल्याण
कामाख्या कौंडल – प्राथमिक शिक्षा मंत्री
आरजू शर्मा – सड़क और परिवहन मंत्री
संसदीय सचिव
सुप्रिया शर्मा – श्रम-रोजगार और जल शक्ति विभाग
आकर्ष सिंह व्यास – कृषि और पशुपालन विभाग
पूर्णिमा राय – महिला एवं बाल विकास विभाग
दिव्यांशी शर्मा- पर्यटन विभाग