-
Advertisement
सीएम जयराम बोले: कर्मचारियों की हड़ताल से खराब हो रहा वर्क कल्चर, की ये अपील
शिमला। सीएम जयराम ठाकुर (CM Jai Ram Thakur) की कर्मचारी आंदोलन पर तल्खी लगातार जारी है। प्रदेश विधानसभा में राज्यपाल के अभिभाषण पर धन्यवाद पर हो रही चर्चा के दौरान सीएम जयराम ने कहा कि कर्मचारियों की हड़ताल (Strike) से वर्क कल्चर खराब हो रहा है। विपक्षी दल कांग्रेस द्वारा कर्मचारियों की हड़ताल के मुद्दे पर सरकार पर तीखे हमले और कर्मचारी आंदोलन का समर्थन करने से खफा जयराम ठाकुर ने यह बात सदन में कही। नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री (Mukesh Agnihotri) द्वारा यह मामला जोर-शोर से उठाए जाने पर सीएम ने कहा कि सरकार ने पंजाब वेतनमान के तहत जो बनता है वह कर्मचारियों को दिया है।
यह भी पढ़ें:जयराम सरकार ने मानी डॉक्टरों की सभी मांगें, अधिसूचना जारी होने तक आंदोलन स्थगित
जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश में सभी कर्मचारी आंदोलन नहीं कर रहे हैं, बल्कि कुछ ही कर्मचारी आंदोलन में हिस्सा ले रहे हैं और ये वही कर्मचारी (Employees) हैं जिन्हें कांग्रेस (Congress) और माकपा हवा दे रही है। उन्होंने इस परंपरा को गलत करार दिया। उन्होंने कहा कि कर्मचारी हमेशा सरकार के खिलाफ होते हैंए क्योंकि उन्हें यह आदत विभिन्न राजनीतिक दलों ने डाली है, लेकिन इससे प्रदेश का वर्क कल्चर खराब हो रहा है। जयराम ठाकुर ने अपील की कि कर्मचारी किसी राजनीतिक दल के कहने पर ना आएं। उन्होंने कहा कि हमारे दरवाजे कर्मचारियों के लिए हमेशा खुले हैं और उनके सुझावों का स्वागत है। उन्होंने यह भी कहा कि विपक्ष के कहने पर कर्मचारियों का आंदोलन प्रदेश हित में नहीं है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group…
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page