-
Advertisement
हिमाचलः शराब उद्योग के खिलाफ भड़के कामगारों को मिला रायजादा का समर्थन
ऊना। औद्योगिक क्षेत्र मैहतपुर स्थित नामी शराब उद्योग के कामगारों ने कंपनी प्रबंधन पर शोषण करने के आरोप जड़े हैं। इसी बीच विधायक सतपाल सिंह रायजादा( MLA Satpal Singh Raizada) भी इन कामगारों के पक्ष में उतर आए हैं और उन्होंने श्रम अधिकारियों को इस मामले में घेरा है। कर्मचारियों ने आरोप लगाया कि उद्योग प्रबंधन लंबे अरसे से कामगारों का शोषण कर रहा है लेकिन सरकार और सरकार का श्रम विभाग मजदूरों का साथ देने की बजाय उद्योग प्रबंधकों की तरफदारी कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि पिछले 6 महीने से कामगारों को उनका मूल वेतन ही नहीं दिया जा सका इसके अतिरिक्त कर्मचारियों के एरियर, बोनस और यहां तक कि ओवरटाइम के पैसे पर भी कंपनी प्रबंधन कुंडली मार कर बैठा है। उन्होंने कहा कि श्रम विभाग के अधिकारी कामगारों के बुलाने पर उद्योग परिसर में आते हैं, लेकिन उल्टा कामगारों को भी डरा धमका कर वहां से वापस चले जाते हैं। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि आप भी श्रम विभाग और कंपनी प्रबंधन ने कर्मचारियों का उत्पीड़न बंद न किया तो उन्हें आमरण अनशन करने पर मजबूर होना पड़ेगा।
यह भी पढ़ें:बीजेपी विधायकों की लगेगी क्लास,नए साल की पहली बैठक 16 को बुलाई
इस मौके पर विधायक सतपाल सिंह रायजादा ने श्रम विभाग के अधिकारियों को आड़े हाथों लेते हुए आरोप जड़ा कि श्रमिक हितों की रक्षा के लिए सरकारों द्वारा तैनात किए गए अधिकारी श्रमिकों का शोषण करने में लगे हैं। उन्होंने कहा कि अधिकारी उद्योग प्रबंधन की तरफदारी करना छोड़ दें और कर्मचारी हितों की रक्षा में अपने दायित्वों का निर्वहन करें। विधायक ने चेतावनी दी कि यदि अब भी उद्योग के कामगारों के हितों की रक्षा न हुई तो इस आंदोलन को शिमला तक ले जाया जाएगा।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए Subscribe करें हिमाचल अभी अभी का Telegram Channel…
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group