-
Advertisement
कल से फिर 19 तक भीगेगा हिमाचल, नदी-नालों से दूर रहें लोग
शिमला/ नाहन। हिमाचल प्रदेश के मैदानी हिस्से कल से फिर 19 जुलाई तक भीगेंगे। मौसम विभाग (MeT Department) ने राज्य के विभिन्न जिलों में अगले 5 दिन के लिए यलो अलर्ट (Yellow Alert) जारी किया है। प्रदेश में 19 जुलाई तक मौसम खराब बना रहने की संभावना है। गुरुवार सुबह राजधानी शिमला व अन्य भागों में बारिश हुई। इसके बाद धूप खिलने के बाद हल्के बादल छाए हुए हैं। आज भी कुछ स्थानों पर भारी बारिश का येलो अलर्ट है। इस बीच, नाहन के उपायुक्त सुमित खिमटा ने भारत लोगों को नदी-नालों से दूर रहने को कहा है।
खिमटा ने आम लोगों और सैलानियों से आग्रह किया है कि वे बारिश, हिमस्खलन एवं भूस्खलन संभावित क्षेत्रों में जाने से परहेज रखें। खराब मौसम में ट्रैकिंग करने से बचें। खिमटा ने कहा कि हाल ही में हुई भारी वर्षा के कारण जिला के सभी नदी व नाले उफान पर हैं। ऐसे में नदी-नालों के समीप जाना जान को आफत हो सकता है। उन्होंने अभिभावकों से अपने बच्चों को नदी नालों से दूर रखने की आवश्यकता पर बल देते हुए कहा कि वर्षा के कारण कभी भी जल स्तर बढ़ सकता है। उपायुक्त ने आपातकालीन स्थिति में जिला आपदा प्रबंधन के टोल फ्री नंबर 1077 पर सूचित करने की अपील भी की है।
यह भी पढ़े:बारिश से आज और कल की राहत, फिर जमकर बरसेंगे बादल, 8 जिले तर
इन जिलों में भारी बारिश की संभावना
मौसम केंद्र के अनुसार, 15 से 17 जुलाई तक चंबा, कांगड़ा, शिमला, कुल्लू, मंडी, सोलन, ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर और सिरमौर जिले में कुछ स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है। गुरुवार सुबह 10:00 बजे तक राज्य में 1018 सड़कें यातायात के लिए बाधित थीं। इसके अलावा 2498 बिजली ट्रांसफार्मर व 1244 जलापूर्ति स्कीमें ठप पड़ी हैं। सीएम सुक्खू ने गुरुवार को बताया कि 48 घंटों के भीतर पहाड़ की कठिन परिस्थितियों को देखते हुए कुल्लू जिले में अस्थायी तौर पर बिजली, पानी व संचार सेवाओं को बहाल कर दिया है।