-
Advertisement
हिमाचल के चार जिलों में लू चलने का यलो अलर्ट जारी, मौसम रहेगा साफ
शिमला। हर रोज तपते सूरज ने लोगों के पसीने छुड़वाने शुरू कर दिए हैं। हालांकि अभी रातें सर्द होने से लोगों को गर्मी (Heat) से राहत मिल रही है। इसके अलावा प्रदेश के मैदानी जिलों ऊना (Una), बिलासपुर, हमीरपुर और कांगड़ा में 10 अप्रैल तक लू चलने का यलो अलर्ट (Yellow Alart) जारी हुआ है।
यह भी पढ़ें:मार्च महीने में जून जैसी गर्मी होने का यह है बड़ा कारण, हो जाएं अलर्ट
बुधवार को राजधानी शिमला सहित प्रदेश के सभी क्षेत्रों में मौसम साफ रहा। ऊना में अधिकतम तापमान 38.9, बिलासपुर (Bilaspur) में 37.5, हमीरपुर में 35.0, कांगड़ा में 34.5, सुंदरनगर में 34.4, नाहन में 34.0, धर्मशाला (Dharamshla) में 33.2, भुंतर में 32.8, चंबा में 32.6, सोलन में 32.0, शिमला में 25.1, कल्पा में 23.6, डलहौजी में 21.9 और केलांग में 16.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। उधर, मंगलवार रात को नाहन में न्यूनतम तापमान 20.9, धर्मशाला में 17.2, डलहौजी में 15.8, कांगड़ा (Kangra) में 15.6, शिमला में 15.0, ऊना में 14.6, बिलासपुर में 14.5, मंडी में 12.9, हमीरपुर (Hamirpur) में 11.6, सोलन में 11.0, मनाली में 8.2, कल्पा में 6.1 और केलांग में 2.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ।