-
Advertisement
परिवार के साथ खाना खाने के बाद युवक ने उठाया खौफनाक कदम, मौत
ऊना। पुलिस (Police) थाना अंब के तहत दियाड़ा में मानसिक रूप से कमजोर 26 वर्षीय युवक की गलती से कोई जहरीला पदार्थ निगलने से मौत हो गई। मृतक युवक की पहचान विजय कुमार पुत्र बलवान सिंह निवासी दियाड़ा के रूप हुई है। पुलिस ने मृतक का क्षेत्रीय अस्पताल ऊना (Una) में पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव उसके स्वजनों के हवाले कर दिया है। बताया जा रहा है कि दियाड़ा निवासी विजय कुमार बचपन से ही मानसिक से रूप से कमजोर था।
यह भी पढ़ें- हिमाचल: मामुली कहासुनी के बाद व्यक्ति के पेट में घोंप दी कैंची; FIR दर्ज
रविवार रात करीब नौ बजे वह खाना खाने के बाद घर पर ही था। इस दौरान उसने घर (Home) में ही पड़ा कोई जहरीला पदार्थ निगल लिया। इसके चलते उसकी तबीयत खराब हो गई और उसे उल्टियां आना शुरू हो गई। इसके बाद स्वजनों ने उसे उपचार के लिए क्षेत्रीय अस्पताल ऊना पहुंचाया। जहां उसे गंभीर हालत में पीजीआई (PGI) चंडीगढ़ रैफर कर दिया, लेकिन उसकी रास्ते में ही मौत हो गई। एसपी (SP) अर्जित सेन ठाकुर ने कहा है कि घटना की सूचना मिलने पर अंब पुलिस ने मृतक के स्वजनों के बयानों के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है।
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page