-
Advertisement
हाथ में सांप लेकर डॉक्टर के पास पहुंच गया युवक बोला -इसने मुझे डंसा है , इलाज करो
उत्तर प्रदेश के महोबा के अस्पताल में उस समय अफरा तफरी मच गई जब एक युवक पॉलीथिन में सांप लेकर इमरजेंसी में आ गया। अस्पताल में डाक्टर मरीज देख रहे थे तभी युवक आया और डॉक्टर को सांप दिखाते हुए कहा कि इस सांप ने मुझे काटा है और मेरा उपचार करो। उसकी बात सुनते ही डॉक्टर समेत सभी लोग घबरा गए।
यह भी पढ़ें: लोगों से “मुक्के” खाकर मोटी कमाई कर रहा ये शख्स, जानिए क्या है इसका काम
उसे देखते ही ओपीडी में आसपास मौजूद मरीज और तीमारदार शोर मचाकर इधर-उधर भागने लगे। डॉक्टर ने उससे पूरी बात समझी और फिर उसका उपचार शुरू किया। हुआ यु कि कबरई क्षेत्र के ग्राम गुगौरा निवासी महेंद्र सको अपने खेत में बने कुएं में उतरकर सफाई कर रहा था। सफाई करते समय उसके पैर में एक सांप लिपट गया और उसे काट लिया। महेंद्र ने झटका देकर सांप को पैर से अलग किया और फिर फावड़े से उसे मार डाला। इसके बाद वह सांप को पॉलीथीन में भरकर जिला अस्पताल पहुंच गया। असप्ताल पहुंच कर उसने पॉलीथीन से सांप निकाला और डॉक्टर के सामने पहुंच गया। बाद में उसने डॉक्टर को बताया कि सांप मरा हुआ है। महेंद्र ने बताया कि वह मरा हुआ सांप जिला अस्पताल इसलिए लाया था कि डॉक्टर उसकी नस्ल देखकर जहर का पता लगा सकें और उसके अनुरूप ही उसका जल्दी उपचार हो सके।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group