- Advertisement -
नई दिल्ली। अक्सर में चीन को लेकर हम और आप दो तरह की जोक मारते हैं। पहला- चाइनीज माल यानी सामान की कोई गारंटी नहीं, दूसरा- चाइना में लोग एक दूसरे के फोटो कॉपी होते हैं। हालांकि, दूसरा जोक नस्लीय भेदभाव को बढ़ाता है। और हमें यह बिल्कुल नहीं करना चाहिए। मगर चीन में यह डुप्लिकेट वाली बात फिल्मी नहीं बल्कि हकीकत में सामने आई है। यहां किसी दूसरे व्यक्ति से चेहरा मेल खाने के चलते एक युवक को इसका भारी खामियाजा भुगतना पड़ा।
दरअसल, चीन (Chin) में रहने वाले एक शख्स के चेहरे किसी अपराधी से मेल खा रहा था। जिसकी वजह से उस शख्स को कई बार मुसीबतों का सामना करना पड़ा। जिलिन प्रोविंस ( Jilin Province) में रहने वाले एक शख्स के लिए पूरा एक हफ्ता इतना बुरा बीता कि अब उसे ये वक्त जिंदगीभर याद रहेगा। दिलचस्प बात ये है बिना अपराध के उसे जेल (Man Jailed Without Crime) की हवा खानी पड़ गई।
एक जानकारी के मुताबिक पुलिस (Police) ने एक ही शख्स को 3 दिन के अंदर 5 बार गिरफ्तार किया और फिर उसे छोड़ दिया। ये सब इसलिए हुआ क्योंकि पकड़े गए शख्स का चेहरा किसी फरार अपराधी से मेल खा रहा था। ऐसे में पुलिस को उसका पता देने वाले अलग-अलग लोगों ने 5 बार उसी शख्स का पता दे दिया, जिसने किसी तरह का कोई क्राइम नहीं किया था। ये सब उस इनाम के चक्कर में हो रहा था जो कि अपराधी के ऊपर रखा गया था।
- Advertisement -