-
Advertisement
बज्रेश्वरी देवी मंदिर सराय में युवक ने नहा रही महिलाओं के खींचे फोटो, मामला दर्ज
कांगड़ा। हिमाचल के कांगड़ा जिला के प्रसिद्ध शक्तिपीठ माता श्री बज्रेश्वरी देवी मंदिर (Shri Bajreshwari Devi Temple) की सराय के बाथरूम में नहा रही महिलाओं के एक युवक ने फोटो (Photo) खींच लिए। महिलाओं ने युवक को ऐसा करते देख लिया और शोर मचाया। जिसके बाद युवक मौके से फरार हो गया। बताया जा रहा है कि मध्य प्रदेश से माता के दर्शनों के लिए मंदिर की सराय में एक परिवार के लोग रुके हुए थे। सुबह के समय जब महिलाएं स्नान के लिए बाथरूम में गईं, तो रोशनदान से एक युवक चुपके से इनकी फोटो खींचने लगा।
यह भी पढ़ें: हिमाचलः शिफ्ट खत्म कर घर जा रही युवती से चाकू दिखाकर किया दुष्कर्म
जब एक महिला की नजऱ उस पड़ी, तो युवक वहां से भाग निकला। इसी बीच महिलाओं ने शोर मचा दिया। बताया जा रहा है कि युवक भी बाहरी राज्य से मंदिर में आया था और अपने परिवार के साथ सराय में रूका हुआ था। पीड़ित महिलाओं ने इस बारे में पुलिस में शिकायत (Complaint) दर्ज करवाई। वहीं पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए स्थानीय लोगों की मदद से उक्त युवक को पकड़ लिया है। हालांकि पुलिस पूछताछ में युवक ने अपना जुर्म नहीं कबूला है। पुलिस ने युवक का मोबाइल कब्जे में ले लिया है और आगामी जांच शुरू कर दी है।
इस मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी कांगड़ा सुनील राणा ने बताया कि महिला की शिकायत पर उक्त युवक को पुलिस पूछताछ के लिए थाना लाई थी जहाँ पर युवक से पूछताछ की गई लेकिन युवक फोटो लेने की बात से लगातार इंकार करता रहा उन्होंने बताया कि पुलिस ने जब युवक के मोबाइल की जांच की तो कई भी आपत्तिजनक फोटो मोबाइल में नही मिली सुनील राणा ने बताया कि पुलिस एक्ट के तहत युवक को जुर्माना किया गया है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group…