-
Advertisement
बिग ब्रेकिंगः एक झटके में रद्द हो जाएगा आपका राशन कार्ड,अगर आपने की है ये गलती
अगर आप राशन कार्ड (Ration Card) उपभोक्ता हैं तो आपके लिए ये रपट बेहद अहम है। राज्य सरकारें समय.समय पर राशन कार्ड की सूची को अपडेट करती रहती हैं। इसमें गड़बड़ी पाए जाने पर राशन कार्ड निरस्त भी किया जाता है। नियम ये है कि अगर आपने लंबे समय से अपने राशन कार्ड का इस्तेमाल अनाज लेने के लिए नहीं किया है, तो आपका राशन कार्ड निरस्त (Cancel) हो सकता है। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना (National Food Security Scheme) के तहत राशन कार्डधारी परिवारों को खाद्यान्न मुहैया कराया जाता है।इसका उद्देश्य आर्थिक मदद करना रहता है।
यह भी पढ़ें- क्यों ब्लैक होता है टायर का रंग? दिलचस्प है इसके पीछे की वजह
विभाग के पास इस बात का डाटा रहता है कि आपने किस महीने में कितना राशन लिया और आपके परिवार में कितने सदस्य हैं। ऐसी सारी जानकारियां राशन कार्ड में मौजूद होती हैं। नियम के अनुसार, पीडीएस (PDS) पर आपको अनाज तभी मिलेगा,जब आपके नाम पर राशन कार्ड होगा। लेकिन, हाल ही कई ऐसे मामले सामने आए हैं, जिनमें ऐसे सभी राशन कार्ड को निरस्त कर दिया गया, जिनका इस्तेमाल लंबे समय से नहीं हुआ था।
रिपोर्ट के अनुसार अगर कोई राशन कार्ड होल्डर ने छह महीने से राशन नहीं लिया है, तो नियम के अनुसार यह साबित होता है कि उसे सस्ते दर (Cheap Rate) पर मिल रहे खाद्यान्न की जरूरत नहीं है या फिर वो राशन लेने के लिए पात्र ही नहीं है। ऐसे में इन वजहों को आधार बनाकर छह महीने से राशन नहीं लेने वाले शख्स का राशन कार्ड निरस्त कर दिया जाता है। लेकिन आपका राशन कार्ड रद्द हो जाता है, तो आप उसे फिर से बनवा सकते हैं। इसके लिए आपको अपने राज्य में विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर कुछ औपचारिकताओं को पूरा करना होता है। आप पूरे देशभर में कहीं भी राशन कार्ड पोर्टल पर जाकर इसे पुनः ऐक्टिव करा सकते हैं।
इसके लिए आपको सबसे पहले राज्य या सेंट्रल AePDS पोर्टल पर जाना होगा। फिर राशन कार्ड सुधार विकल्प को खोजें और उस पर क्लिक करना होगा। फिर अपना राशन नंबर खोजने के लिए फॉर्म भरें,अब आपके राशन कार्ड की जानकारी में कोई गलती हुई हो तो उसे सुधारें। सुधार करने के बाद, स्थानीय पीडीएस कार्यालय (PDS Office) में जाएं और पुनर्विचार आवेदन जमा करना होगा। इसके बाद अगर आपका राशन कार्ड सक्रिय करने का आवेदन स्वीकार कर लिया जाता है, तो आपके रद्द राशन कार्ड को फिर से कार्यशील माना जाएगा।