-
Advertisement
हिमाचलः युवक ने पुल से लगाई छलांग, आत्महत्या से पहले किया था दोस्तों को मैसेज
ऊना। जिला ऊना में पुलिस थाना अम्ब के तहत युवक द्वारा आत्महत्या का मामला सामने आया है। ग्राम पंचायत सूरी और सोहारी को जोड़ने वाले झूला पुल से आज सुबह 8 बजे के करीब एक युवक ने छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि युवक ने आत्महत्या करने से पहले अपने दोस्तों को मैसेज भी किया था। लेकिन उनके पहुंचने से पहले ही उसने आत्महत्या कर ली। पुलिस ने मैके पर पहुंच कर मामला दर्ज कर लिया है और मामले की छानबीन की जा रही है।
यह भी पढ़ें- हिमाचलः चौपाल में खाई में गिरी कार, महिला की गई जान, तीन पहुंचे अस्पताल
जानकारी के अनुसार अम्ब के आठमां गांव का निवासी अभिषेक (21) पुत्र सतीश कुमार घर से यह कहकर निकला था कि वह शिवबाड़ी मन्दिर में माथा टेकने जा रहा है। अभिषेक मंदिर जाने के बजाय सूरी झूला पुल पर पहुंच गया और झूला पुल से छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि अभिषेक ने छलांग लगाने से पहले अपने कुछ दोस्तों को आत्महत्या करने के बारे में मैसेज भी किया गया परन्तु जब तक उसके परिजन या दोस्त वहां पर पहुंचे। तब तक अभिषेक ने छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली थी वहीं पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है।