-
Advertisement
हिमाचल: सेल्फी लेते मारकंडा नदी में गिरा 19 वर्षीय युवक गई जान
यह भी पढ़े:कांगड़ा : देहरा में पेड़ से टकराई यात्रियों से भरी बस, कई घायल – दो गंभीर टांडा रेफर
इसे युवक की किस्मत खराब कहें तो दो राय नहीं, क्योंकि नदी में आजकल जलस्तर काफी कम रहता है। लेकिन युवक जिस जगह पर गिरा, वहां पानी रूका होने के चलते काफी गहराई थी। जिसके चलते युवक गहराई में गिर गया और उसकी मौत हो गई। मृतक युवक की पहचान बिहार के रहने वाले 19 वर्षीय राम कुमार पुत्र कुमोद शर्मा के तौर पर की गई है। युवक कालाअंब में ही एक उद्योग में कार्य करता था। वहीं युवक के नदी में डूबने की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और रेस्क्यू अभियान चलाया। बताया जा रहा है कि पुलिस ने कुछ ही देर में युवक को बाहर निकाला, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। हालांकि नदी से निकालने के बाद युवक को तुरंत नाहन मेडिकल कॉलेज (Nahan Medical College) भेजा गया, लेकिन वो दम तोड़ चुका था। वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।