-
Advertisement
करंट लगने से युवक की मौतः परिजनों का दोस्तों पर आरोप, अस्पताल में हुआ हंगामा
जिला ऊना के हरोली उपमंडल के तहत पड़ते गांव लोअर पंजावर में युवक की करंट लगने से मौत होने का मामला सामने आया है। हालांकि मृतक युवक के परिजनों का आरोप है कि उसे सुनियोजित ढंग से मौत के घाट उतारा गया है और उसमें उसी के पांच दोस्तों का हाथ है। मामले को लेकर रीजनल अस्पताल ऊना में भी रविवार रात भर जमकर हंगामा हुआ जहां युवाओं के बीच कई बार हाथापाई तक की भी नौबत आ गई वहीं पुलिस ने मृतक के परिजनों के बयानों के आधार पर मृतक युवक के ही साथ काम करने वाले पांच युवकों के खिलाफ केस दर्ज किया है। आरोपी बनाए गए युवकों में सूरज, हरीश, पवन कुमार, आकाश और सोमी के नाम शामिल हैं।
करंट लगने की सूचना देरी से मिली
पुलिस को दी शिकायत में मृतक युवक के परिजनों ने बताया कि यह सभी युवक बशीर के साथ ही दिहाड़ी मजदूरी का काम करते हैं। करीब 1 सप्ताह पहले इन्हीं सभी लोगों के साथ बशीर की किसी बात को लेकर कहासुनी और लड़ाई -झगड़ा हुआ था। रविवार देर शाम बशीर को ट्रैक्टर में गोबर का ढेर लोड करने के लिए बुलाया गया था, जबकि करीब 8:45 बजे उसे करंट लगने की सूचना परिजनों को दी गई। परिजनों का कहना है कि जब वो रीजनल अस्पताल पहुंचे तो उसकी मौत हो चुकी थी।
पुलिस ने 5 युवकों के खिलाफ दर्ज किया केस
घटना को लेकर उसी समय बवाल शुरू हो गया मृतक के परिजनों और अन्य रिश्तेदारों ने उसी के पांच दोस्तों पर उसकी हत्या करने का आरोप लगाते हुए बवाल शुरू कर दिया। इस दौरान युवकों में कई बार हाथापाई तक की भी नौबत आई जबकि अस्पताल में मौजूद होमगार्ड जवानों और पुलिस कर्मचारियों ने कड़ी मशक्कत से युवाओं को अलग किया। एएसपी संजीव भाटिया का कहना है कि पुलिस ने बशीर की मौत मामले में परिजनों के बयान के आधार पर 5 युवकों के खिलाफ केस दर्ज किया है, मामले की जांच शुरू कर दी है। पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने पर सही तरीके से बशीर की मौत के कारणों का खुलासा हो पाएगा।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group