-
Advertisement
शिमला के शोघी में निजी बस व बाइक में जोरदार टक्कर, युवक की मौके पर मौत
शिमला। हिमाचल प्रदेश में हर रोज सड़क हादसे ( Road Accident)हो रहे हैं। शायद ही कोई ऐसा दिन होगा जब कोई हादसा ना होता हो। शिमला जिला में एक सड़क हादसे में एक बाइक सवार की जान ( Death)चली गई है। शिमला के तहत शोघी में निज़ी बस व बाइक में ज़ोरदार टक्कर हो गई। इस हादसे में एक की मौत हो गई जबकि दूसरा बाइक सवार घायल( Injured) है।
ये भी पढ़ेःहिमाचल में भूस्खलन से कुनिहार- शिमला मार्ग बंद, वाहनों को किया डायवर्ट
यह हादसा शिमला के शोधी में आशियाना रेस्टोरेंट( Ashiana Restaurant) के पास हुआ है। यहां पर निजी बस ( HP-62-7484) व बाइक (HP-63B 5673) की आमने सामने टक्कर हो गई। यह टक्कर इतनी ज़ोरदार थी कि बाइक सवार युवक की मौके पर मौत हो गई जबकि दूसरा घायल है। मृतक युवक की पहचान राजेश कुमार गांव गत्ताघार जिला सिरमौर के रूप में हुई है जबकि घायल कृपाराम को सीएचसी शोधी से आईजीएमसी के लिए रेफर कर दिया है। मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज कर शव को कब्जे में कर लिया है तथा घायल को आईजीएमसी पहुंचाया जा रहा है।