-
Advertisement
Mandi जिला में चिट्टे सहित युवक धरा, सिरमौर में दो सट्टेबाज गिरफ्तार
सुंदरनगर/नाहन। हिमाचल (Himachal) के मंडी (Mandi) जिला में चिट्टे (Chitta) के साथ युवक को गिरफ्तार (Arrest) किया गया है, वहीं सिरमौर जिला मे दो सट्टेबाज को पुलिस ने धरा है। हिमाचल के मंडी जिला के सुंदरनगर के नगर परिषद परिसर के समीप एक निजी होटल (Private Hotel) में पुलिस की स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम ने युवक को 30.78 ग्राम चिट्टे के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। बता दें कि मंडी जिला पुलिस की स्पेशल इन्वेस्टिगेशन यूनिट (SIU) की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर एक निजी होटल में जब छापा मारा तो वहां पर किराए के कमरे में सराज क्षेत्र की मुहराह पंचायत के एक 35 वर्षीय युवक को पुलिस ने 30.78 ग्राम (चिट्टा) हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया। वहीं, पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वही आरोपी युवक की पहचान कुंदनलाल मुहराग निवासी के रूप में हुई है। मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी सुंदरनगर गुरबचन सिंह ने की है।
यह भी पढ़ें: कुल्लू में साढ़े तीन किलो चरस के साथ दो व्यक्ति गिरफ्तार
हिमाचल के सिरमौर (Sirmaur) जिला के औद्योगिक क्षेत्र कालाअंब में पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों में दड़ा सट्टा लगाते दो सट्टेबाजों को हिरासत में लिया है। पुलिस (Police) ने इन दोनों के कब्जे से दड़ा सट्टा की पर्चियां और 8,160 रुपए भी बरामद किए हैं। पुलिस ने थाना कालाअंब में जुआ अधिनियम के तहत दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। कालाअंब पुलिस टीम गश्त के दौरान खैरी बाजार में मौजूद थी। इस दौरान सूचना मिली कि रुचिरा कंपनी के गेट नंबर एक के पास नाई की दुकान के आगे एक व्यक्ति लोगों को पैसों का लालच देकर दड़ा सट्टा खेलने के लिए प्रेरित कर रहा है। इस पर पुलिस ने मौके पर दबिश देकर संजीव कुमार निवासी गांव रठाली, पीओ लाहड़पुर, तहसील बिलासपुर, हरियाणा को पकड़ा। पुलिस ने इसके कब्जे से दड़ा सट्टा की पर्चियां और 6670 रुपए बरामद किए। वहीं एक अन्य मामले में कालाअंब पुलिस ने गांव विक्रमबाग में दुकानदार श्रवण कुमार निवासी गांव विक्रमबाग तहसील नाहन जिला सिरमौर अपनी दुकान के सामने खड़ा होकर लोगों से एक रुपये के बदले 80 रुपये देने का लालच देकर दड़ा सट्टा लगाते हुए पकड़ा। पुलिस ने श्रवण कुमार के कब्जे से सट्टा की पर्चियों सहित कुल 1,490 रुपये बरामद किए गए है। एसपी सिरमौर डॉ. केसी शर्मा ने मामले की पुष्टि की है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group